नवदुर्गा रूप सज्जा प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर किया प्रतिभाग
Udaipur Kiran Hindi April 20, 2025 05:42 AM

– इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में माँ दुर्गा के माध्यम से नारी शक्ति के प्रति सम्मान को बढ़ावा देना : संजीव आकांक्षी

मुरादाबाद, 19 अप्रैल . श्री रामलीला महासंगठन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में शनिवार को जीके पब्लिक स्कूल के प्रांगण में नवदुर्गा रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. संगठन के अध्यक्ष संजीव आकांक्षी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में माँ दुर्गा के माध्यम से नारी शक्ति और सम्मान को बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा कि जीके पब्लिक स्कूल अंग्रेजी माध्यम से होने के बाद भी अपने संस्कृति और सभ्यता को निरंतर बढ़ावा देता है.

जीके पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ अर्चना सिंह ने कहा कि विद्यालय में सदैव धार्मिक सामाजिक और राष्ट्रीय कार्यक्रमों का आयोजन होते रहते हैं. आज के समय में जरूरी है कि विद्यार्थी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण के साथ-साथ महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी, महारानी लक्ष्मीबाई, सरदार भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस ,गार्गी, आपला , परशुराम और विश्वामित्र जैसी महान विभूतियों के बारे में भी जानकारी प्राप्त करें.

महासंगठन की ओर से विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ अर्चना सिंह को उनके इस सहयोग और उत्कृष्ट सोच के लिए माँ काली के प्रसाद रूपी चुन्नी को उड़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के जिन बालक और बालिकाओं ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया उन्हें संगठन की ओर से स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

प्रतियोगिता में श्री रामलीला महासंगठन के कोषाध्यक्ष प्रेमनाथ यादव, महामंत्री प्रमोद रस्तोगी, सुरेंद्र चौधरी, पंकज शर्मा, डॉ बृजपाल सिंह यादव, राजकुमार गोस्वामी, प्रदीप शर्मा, विनय मिश्रा, हरिओम अग्रवाल, ओपी शर्मा मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन प्रमोद रस्तोगी और शिक्षिका नेहा शर्मा ने किया.

कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में उप प्रधानाचार्या कला नेगी, कोऑर्डिनेटर आरती श्रीवास्तव, शिक्षिका ज्योत्सना बिश्नोई, नेहा शर्मा एवं रेनू गुप्ता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

/ निमित कुमार जायसवाल

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.