सुपरस्टार आमिर खान के भांजे एक्टर इमरान खान लंबे समय से बॉलीवुड से दूर हैं। हालांकि पिछले साल से इमरान की वापसी को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। जल्द ही वे किसी न किसी फिल्म में नजर आ सकते हैं। इमरान की पर्सनल लाइफ भी लगातार सुर्खियों में है। इमरान ने साल 2011 में अपनी गर्लफ्रेंड अवंतिका मलिक के साथ शादी कर ली। साल 2019 में दोनों के रास्ते अलग-अलग हो गए। उनके 10 साल की बेटी इमारा मलिक खान हैं। फिलहाल इमरान एक्ट्रेस लेखा वाशिंगटन को डेट कर रहे हैं। इस बीच अवंतिका ने तलाक पर खुलकर बात की।
अवंतिका ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैं सामाजिक दबाव या तलाक की वजह से परेशान नहीं थी। मुझे सबसे ज्यादा तकलीफ मेरे निजी जीवन में चल रही उलझनों ने दी और इसने मुझे बुरी तरह तोड़कर रख दिया था। मैं पूरी तरह से इमरान पर निर्भर थी। यह तक नहीं पता था कि फ्लाइट का टिकट कैसे बुक करते हैं और ना ही फोन बैंकिंग की एबसीडी आती थी। जब मैं शादीशुदा थी, तब मैंने खुद से कुछ नहीं किया था। मैं आधी इंसान थी। मुझे खुद पर भरोसा नहीं था और मुझे लगता था कि मैं इमरान के बिना या उससे बिछड़कर जी नहीं पाऊंगी।
लगता था कि तलाक के बाद एक भी दिन नहीं गुजरेगा। एक तो उस वक्त मैं खुद से कुछ कमा भी नहीं रही थी। सोचती थी कि अगर मेरी शादी टूट गई तो मैं मर जाऊंगी। ये सब मेरे अपने डर और खुद पर विश्वास की कमी की वजह से हुआ। समझ नहीं आता था कि मैं खुद का ख्याल कैसे रखूंगी? जिस दिन मैंने और इमरान ने तय किया तलाक के सिवा कोई विकल्प नहीं है तो मैं ऐसे फूट-फूटकर रोने लगी जैसे परिवार में कोई गुजर गया हो। मातम पसर गया था। मुझे लगा था कि अब न तो मेरे पास आगे बढ़ने का कोई रास्ता है और ना ही जीने का।
‘थेरेपी और आध्यात्मिकता की मदद से मुश्किलों से बाहर निकल पाई’
अवंतिका ने आगे कहा कि मैं दरअसल इमरान से बहुत ज्यादा जुड़ी हुई थी और मानती थी कि एक सिर्फ यही व्यक्ति है, जिसके साथ मैं सुरक्षित हूं या जो मेरी ढाल बन सकता है। मेरे लिए सबकुछ कर सकता है। सोचती थी कि बस ये ही मुझे बचा सकता है। मेरी हिफाजत कर सकता है। इमरान से तलाक लेना मेरे लिए एक बड़ी भावनात्मक क्षति थी। थेरेपी और आध्यात्मिकता की मदद से मैं किसी तरह इससे बाहर निकल पाई।
जब अवंतिका से उनकी बेटी के बारे में सवाल किया गया कि उसे इस परिस्थिति में कैसे संभाला तो उन्होंने कहा कि शुरू में, उसके मन में बहुत सारे सवाल थे। वह कहती थी, क्या इसका मतलब है कि मुझे नई मां मिलने वाली है? मैंने कहा, नहीं, डार्लिंग, तुम मेरे साथ हो।' अवंतिका ने बताया कि बेटी आधा हफ्ता उनके साथ और आधा इमरान के साथ बिताती है।