कमलजीत सहरावत ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, 'सैफई महोत्सव वाले महाकुंभ के ज्ञान को नहीं समझ सकते'
Indias News Hindi April 21, 2025 02:42 AM

नई दिल्ली, 20 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भव्य रूप से आयोजित हुए महाकुंभ पर एक बार फिर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सवाल उठाए. यादव ने कहा कि सरकार ने महाकुंभ के आयोजन को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया. जबकि श्रद्धालुओं के लिए कम व्यवस्था थी. अखिलेश के इस आरोप पर भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि जो लोग सैफई महोत्सव करते हैं उन्हें महाकुंभ का ज्ञान नहीं हो सकता है.

रविवार को न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि महाकुंभ में भारत के श्रद्धालु सहित विश्व भर से लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचे थे. यहां पर यूपी सरकार द्वारा की गई व्यवस्था को देशभर के श्रद्धालुओं ने सराहा. लेकिन, जो लोग सिर्फ सैफई महोत्सव करते आए हैं उन्हें महाकुंभ का ज्ञान नहीं हो सकता है. वह तो बस महाकुंभ में खामियां निकालने की कोशिश करते रहे. उन्होंने कहा कि जहां तक वह अपने सुझावों के बारे में कह रहे हैं तो मैं उन्हें कहना चाहती हूं कि उनके भाजपा कभी भी संकुचित मन से काम नहीं करती है. अखिलेश यादव ने प्रयागराज महाकुंभ को लेकर जो भी सुझाव दिए होंगे, निश्चित तौर पर संज्ञान लिया गया होगा. लेकिन, जब आपकी कमी निकालने की आदत है तो उसका इलाज नहीं हो सकता है.

भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि अखिलेश यादव को पता नहीं है कि महाकुंभ तो सफलता पूर्ण संपन्न हो चुका है अब तो अगले महाकुंभ की तैयारी हो रही है. उन्हें उस पर बयान देना चाहिए.

बता दें कि रविवार को अखिलेश यादव प्रयागराज पहुंचे थे. यहां अखिलेश यादव ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा सरकार झूठे आंकड़े फैलाने और सच्चे आंकड़े छुपाने में माहिर है. ये लोग कुंभ के आयोजन में श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था कम, उनके लिए इंतजाम कम लेकिन प्रचार में बहुत आगे रहे. कभी एक प्रोपेगेंडा मिनिस्टर हुआ करते थे, पर भारतीय जनता पार्टी के अंदर पूरी की पूरी सरकार ही प्रोपेगेंडा पर चल रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने 100 करोड़ श्रद्धालुओं के इंतजाम का दावा किया, लेकिन हकीकत कुछ और है. महाकुंभ के पार्किंग, होल्डिंग एरिया, ट्रेन और बसों की संख्या पर अध्ययन होना चाहिए.

डीकेएम/

The post first appeared on .

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.