लखनऊ के मालिक भी हुए वैभव सूर्यवंशी के दीवाने, LSG की जीत के बाद लिखा खास मैसेज
CricketnMore-Hindi April 21, 2025 09:42 AM

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 36वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 2 रन से हराकररोमांचक जीत दर्ज की। इस मैच में एडन मार्करम और आयुष बडोनी की फिफ्टी के बाद अब्दुल समद के आखिरी ओवर में धमाके ने लखनऊ को 180 तक पहुंचाया, जिसके जवाब मेंराजस्थान की टीम 178/5 तक ही पहुंच पाई।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.