Bank holiday : क्या आप जानते हैं अप्रैल में और कब-कब बैंक रहेंगे बंद? जानें और कितनी छुट्टी बची है देखें पूरी लिस्ट
et April 21, 2025 06:42 PM
नई दिल्ली: अप्रैल में बैंको की खूब छुट्टियां देखने को मिल रही है. ऐसे में अगर आप बैंक में काम करते है और छुट्टियों में ट्रिप प्लान करने का सोच रहे है तो ये खबर आपको लिए है पहले छुट्टियों की लिस्ट देख लिजिए इसके बाद घूमने के लिए कहीं निकले. अगर आपको बैंक से जुड़े कोई काम है तो कब कब आप बैंक नहीं जा सकते है देख लिजिए. छुट्टियों की लिस्ट देखने के बाद ही घर से बाहर जाएं. अगर आज बैंक के जरूरी काम को करने का प्लान बना रहे है और आप त्रिपुरा में रहते है तो बता दें कि आज बैंक बंद है. आज 21 अप्रैल सोमवार को त्रिपुरा में 'गरिया पूजा' के कारण बैंक बंद है, बाकी सारे राज्य में बैंक खुले है. गरिया पूजा त्रिपुरा के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है, ये हर साल बैसाख महीने के सातवें दिन मनाया जाता है. कब कब है बैंक बंद26 अप्रैल: 26 अप्रैल को महीने का चौथा शनिवार है, जिस वजह से पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे. 29 अप्रैल: 29 अप्रैल को परशुराम जयंती के चलते हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे. 30 अप्रैल: 30 अप्रैल को बसव जयंती और अक्षय तृतीया के अवसर पर कर्नाटक में बैंक बंद रहेगा.हालांकि बैंक बंद रहने से आप आराम से UPI ट्रांजैक्शन, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और ATM सेवाएं यूज कर सकते हैं. फिर चाहे किसी को पैसे भेजना हो या कुछ खरीदना हो.
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.