जन्नत से कम नहीं हैं हिमाचल की ये 2 जगहें, सीक्रेट कहा जाता है इन्हें; एक बार आप भी घूमिये
GH News April 24, 2025 01:05 PM

हिमाचल प्रदेश में एक छोटा-सा हिल स्टेशन है चैल. इस बार आप यहां घूम सकते हैं. जब भी बात ऑफबीट डेस्टिनेशंस की आती है तो सैलानी ऐसी जगहों की खोज करते हैं, जिनके बारे में कम लोगों को पता होता है.

गर्मियों के सीजन में टूरिस्टों को ऐसी जगहों की सैर में आनंद आता है जहां प्रकृति की सुंदरता भी देख सकें और इसके साथ ही ठंड का एहसास भी ले सकें. ये ही वजह है कि गर्मियों में टूरिस्ट पहाड़ों की तरफ रुख करते हैं. टूरिस्ट उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश और दक्षिण भारत के हिल स्टेशनों की तरफ जाते हैं. यहां हम आपको हिमाचल के ऐसे ही दो हिल स्टेशनों के बारे में बता रहे हैं, जहां आप जा सकते हैं और घूमने के साथ ही एडवेंचर का भी आनंद ले सकते हैं. ये दोनों ही हिल स्टेशन सीक्रेट है और टूरिस्टों को अपनी ओर अट्रैक्ट करते हैं.

कौन से हैं ये हिल स्टेशन?: ये दोनों ही सीक्रेट हिल स्टेशन स्पीति घाटी और चैल हैं. स्पीति घाटी 12500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. यह हिल स्टेशन चारों तरफ से हिमालय से घिरा है. यह भारत के सबसे ठंडे स्थानों में से एक है. इस घाटी की सुंदरता टूरिस्टों का दिल जीत लेती है. यह घाटी घाटी छोटी-छोटी झोपड़ियों और बौद्ध मठों से भी घिरी हुई है. स्पीति घाटी में आप चंद्रताल झील देख सकते हैं. यह झील 4300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इस झील की सुंदरता टूरिस्टों को अपनी ओर आकर्षित करती है.

धनखड़ गोम्पा या धनखड़ मठ समुद्र तल से 12,774 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. यह क्षेत्र के नौ प्रमुख बौद्ध पवित्र मंदिरों में से एक है.

इसी तरह से आप चैल हिल स्टेशन की सैर कर सकते हैं. चैल हिल स्टेशन समुद्र तल से 2250 मीटर की ऊंचाई पर है. यह छोटा-सा हिल स्टेशन एक खूबसूरत पहाड़ी पर बसा है, जहां से आप इस पूरे इलाके की सुंदरता को निहार सकते हैं.  चैल.  इस खूबसूरत और छोटे-से हिल स्टेशन को किसी जमाने में पटियाला के राजा ने खोजा था. 1893 में पटियाला के निर्वासित महाराजा भूपिंदर सिंह ने चैल हिल स्टेशन की खोज की थी. इस हिल स्टेशन की सैर करने के बाद आप ऊर्जा से भर उठेंगे. यहां आपको निश्चित तौर पर मन की शांति और सुकून मिलेगा.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.