लखनऊ, 23 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दो दिन पहले मंगलवार को हुए आतंकी हमले को लेकर उत्तर प्रदेश में दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान का प्रतीकात्मक पुतला फूंका और मुर्दाबाद के नारे लगाए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की अपील की गई है. यूपी की जनता उनके साथ है.
पहलगाम के पर्यटनस्थल पर मंगलवार को दहशतगर्दों ने निर्दोंषों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें 26 पर्यटक मारे गये हैं. इस आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया हैं. आतंकियों के कायराना हरकतों को लेकर उत्तर प्रदेश की जनता में उबाल है.
राजधानी लखनऊ में अखिल विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का प्रतीकात्मक पुतला फूंका. वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन व पाठ के बाद भक्तों ने मंदिर के गेट नंबर चार पर कैंडल जलाकर हमले के प्रति विरोध दर्ज कराया.
जनपद जौनपुर में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रधानमंत्री काे सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया. इस ज्ञापन में पांच मांगे की गई है जिसमें सबसे हमले में शामिल आतंकवादियों काे गिरफ्तार कर उन्हें मृत्युदंड की सजा दी जाने की बात लिखी है. इसी तरह कलेक्ट्रेट में अधिवक्ता संघ ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान का प्रतीकात्मक पुतला फूंका है. इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए.
मुरादाबाद जिले में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद मुरादाबाद इकाई ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा. इसमें कहा कि पहलगाम में हुई आतंकी घटना में शामिल सभी आतंकवादियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोरतम दंड मृत्युदंड दिया जाए. सर्राफा कमेटी के आहवान पर मुस्लिम व्यापारी एसोसिएशन ने आतंकी घटना के विरोध में बाजार बंद रखा और जुलूस निकालकर आक्रोष व्यक्त किया.
मुस्लिम व्यापारी एसोसिएशन के महामंत्री अयाज़ असलम ने इस आतंकी घटना को इंसानियत का कत्ल बताया. उन्होंने कहा कि इस्लाम की शिक्षा के अनुसार किसी एक निर्दोष की हत्या पूरी इंसानियत की हत्या है. इस अवसर पर सभी ने केंद्रीय गृह मंत्री से अपील की है कि जल्द से जल्द दोषियों को पकड़कर फांसी पर लटकाया जाए.
फतेहपुर जिले में पूर्विंन माता सेवा समिति के नेतृत्व में समाजसेवियों, व्यापारियों व दुकानदारों ने पटेल नगर चौराहे में एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए आतंक का पुतला फूंका और आतंकवाद के खात्मे की कड़ी कार्रवाई की मांग की. इनके अलावा अन्य जिलों में इस आतंकी हमले की घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए कैंडिल मार्च निकाले जा रहे हैं.
यूपी हाई अलर्ट
पहलगाम में हुए आतंकी हमले की घटना के बाद यूपी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, धार्मिक व सार्वजनिक स्थल पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. प्रदेश के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील जिलों में पैदल गश्त बढाई गई हैं. सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है.
—————
/ दीपक वरुण