How to Treat Worm in Kid’s Stomach: बच्चों के पेट में कीड़े होना आम बात है. मगर इसे ठीक किया जा सकता है. ठीक करने से पहले क्या आप इसके पीछे का कारण जानते हैं कि छोटे बच्चों के पेट में कीड़े क्यों हो जाते हैं? आज हम इसी सवाल का जवाब जानेंगे, जिसमें कारण और उपाय दोनों के इस परेशानी को कम करने में मदद कर सकेगा.
छोटे बच्चे कुछ भी मुंह में डाल लेते हैं, जो पेट में जाकर चीज कीड़े पैदा कर सकती हैं. इसके अलावा बिना हाथ धोए खाना या किसी दूसरे व्यक्ति के द्वारा कुछ भी बच्चे को असमय खिलाना बच्चे के पेट में कीड़े पैदा करने का मुख्य कारणों में से एक है.
बच्चे खेलते खेलते कही भी मुंह लगाकर या तो चाटने लगते हैं या फिर कुछ भी, कैसा भी पानी पीने लगते हैं. हालांकि, इन तरीकों से बच्चे के अंदर इम्यूनिटी बढ़ती है, मगर इससे बच्चे बीमार भी पड़ते हैं. दूषित पानी अंदर जाने से पेट में कीड़े पनप सकते हैं.
बच्चे फर्श या बेड कहीं भी लोट-लोटकर खेलते हैं. दरअसल, वह अपने शरीर के सभी अंगों से चीजों का स्पर्श करके उसका अनुभव ले रहे होते हैं, जो उनके विकास का हिस्सा है. मगर इससे वह काफी सारी गंदी चीजें भी मुंह के अंदर डालते हैं, जो कि पेट में जाकर कीड़े पैदा होने की वजह बनता है.
बच्चों को शौच का ज्ञान काफी देर में हो पाता है. ऐसे में वह ज्यादातर कपड़ों में या खुले में शौच करते हैं. इससे कीड़े के अंडे वातावरण के द्वारा बच्चे के अंदर जाने की संभावना होती है. इसीलिए भी बच्चों के पेट में कीड़े हो जाते हैं.
अगर आपको लगता है कि आपके बच्चे के पेट में कीड़े हैं, तो सबसे पहले डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है. डॉक्टर बच्चे की जांच करेंगे और बताएंगे कि कौन से कीड़े हैं और उनका इलाज कैसे करना है. आमतौर पर, पेट के कीड़ों का इलाज दवाइयों से किया जाता है. डॉक्टर बच्चे की उम्र और कीड़ों के प्रकार के अनुसार दवा देते हैं.
नोट: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. इसे केवल सुझाव के तौर पर लें. इस तरह की किसी भी जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर या किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें. (Photo Credit- Pinterest)