इस घरेलू नुस्खे से छुटकारा पाए “चींटियों” के आतंक से।
sabkuchgyan April 25, 2025 11:25 PM

News Update :- मानसून शुरू होते ही घर पे जहाँ तहाँ चींटियों का आतंक देखने को मिलने लगता है प्रायः हम इसे नजर अंदाज कर देते है पर आपको जानकर ये जानकर हैरानी होगा की इनसे काफी बीमारिया घर मे आती है

 

आइये आपको बताते है कि आप कुछ घरेलू नुस्खे से इन चिट्यो के आतंक से बच सकते है।

एक बर्तन में सिरके के बराबर पानी लें। अब जिन रास्तों से चींटियां घर के अंदर जाती हो वहां पर इस पानी से पोंछा लगा दें।

तेजपत्ते की गंध से ही चींटियां घर के बाहर भाग जाती है। तेजपत्ते को जलाकर पूरे कमरे पर इसका धुआं घूमाएं।

हल्दी से भी चींटियों को आसानी से घर के बाहर भगाया जा सकता है। घर में जहां भी आपको वह दिखाई दें, वहां पर हल्दी पाऊडर छिड़क दें

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.