जेएनयू छात्रसंघ चुनाव, पहले चरण का मतदान संपन्न, देर रात शुरू होगी मतगणना
Indias News Hindi April 25, 2025 11:42 PM

नई दिल्ली, 25 अप्रैल . दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में शुक्रवार को छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. छात्र संघ के लिए मतदान का पहला चरण समाप्त हो चुका है. पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण रहा. अब विश्वविद्यालय में दूसरे चरण का मतदान प्रारंभ हो गया है. यहां मुख्य मुकाबला लेफ्ट समर्थित छात्र संगठनों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बीच है.

लंबे समय से जेएनयू छात्र संघ पर काबिज संयुक्त वाम दल समर्थित संगठनों में इस बार विभाजन है. वहीं मैदान में कुछ नए छात्र संगठन भी उतरे हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई के उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं.

विश्वविद्यालय प्रशासन से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान दो फेज में हो रहा है. मतदान का पहला फेज शुक्रवार सुबह नौ बजे प्रारंभ हुआ और दोपहर एक बजे समाप्त हो गया. अब दूसरा फेज दोपहर ढाई बजे से शुरू हुआ है. दूसरे फेज में शाम साढ़े पांच बजे मतदान तक चलेगा. मतदान समाप्त होने के बाद आज यानी शुक्रवार देर रात ही मतगणना भी शुरू हो जाएगी. हालांकि छात्र संघ चुनाव के नतीजे 28 अप्रैल तक घोषित किए जा सकेंगे.

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में कुल 7,906 छात्र मतदाता हैं. इन छात्र मतदाताओं में से 57 प्रतिशत छात्र हैं और 43 प्रतिशत छात्राएं हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से अध्यक्ष पद के लिए शिखा स्वराज को उम्मीदवार बनाया गया है. वह स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में शोधार्थी हैं. उपाध्यक्ष पद के लिए नीतू गौतम को उम्मीदवार बनाया गया है. नीतू गौतम, स्कूल ऑफ कंप्यूटर एंड सिस्टम साइंसेज में शोधार्थी हैं.

विद्यार्थी परिषद ने महासचिव पद के लिए कुणाल राय को उम्मीदवार बनाया है. कुणाल, स्कूल ऑफ़ इंटरनेशनल स्टडीज में शोधार्थी हैं. संयुक्त सचिव पद पर विद्यार्थी परिषद की ओर से वैभव मीणा चुनाव लड़ रहे हैं. वह स्कूल ऑफ लैंग्वेज, लिटरेचर एवं कल्चरल स्टडीज में शोधार्थी हैं. वहीं एआईएसए-डीएसएफ गठबंधन से अध्यक्ष पद पर नितीश कुमार, उपाध्यक्ष पर मनीषा, महासचिव पद पर मुंतेहा फातिमा और संयुक्त सचिव के लिए नरेश कुमार चुनाव लड़ रहे हैं.

एनएसयूआई की बात करें तो एनएसयूआई की ओर से अध्यक्ष पद पर प्रदीप ढाका चुनाव लड़ रहे हैं. मोहम्मद कैफ उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार हैं. महामंत्री पद के लिए एनएसयूआई की ओर से अरुण प्रताप मैदान में हैं. वहीं संयुक्त सचिव पद की उम्मीदवार सलोनी खंडेलवाल हैं.

जीसीबी/एएस

The post first appeared on .

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.