पूर्व मंत्री हेम सिंह भड़ाना के बेटे सुरेंद्र के खिलाफ शिवाजी पार्क थाने में मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। पीड़ित मुबीन खान पुत्र नवला खान निवासी जटियाना थाना विजय मंदिर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि 19 अप्रैल की मध्य रात्रि 12:30 बजे उसका भाई अमजद ई-रिक्शा से अपने घर आ रहा था। करीब एक बजे उसके भाई अमजद ने फोन कर बताया कि एक कार ने उसके ई-रिक्शा को टक्कर मार दी है। इस पर वह और उसका छोटा भाई सब्बीर मौके पर पहुंचे तो अमजद ने बताया कि ई-रिक्शा को टक्कर मारने के बाद कार वीर सावरकर कॉलोनी की तरफ चली गई है। इस पर वे वीर सावरकर कॉलोनी की तरफ गए तो उक्त कार सड़क पर खड़ी मिली। जिसके पास 4-5 युवक खड़े थे।
उन्होंने लोहे की रॉड निकालकर उसके सिर पर मारी
उन्होंने उससे कहा कि तुमने हमारे ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इसी बीच सुरेंद्र नाम का युवक कार से लोहे की रॉड लेकर आया और उसके सिर पर मारी। इस दौरान उसके दोस्तों ने उसके भाई सब्बीर, अमजद और उसे भी बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। घटना के दौरान वे किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागे। इसके बाद जिला अस्पताल में उनका इलाज कराया गया।