पहलगाम हमले के विरोध में आधे दिन के लिए भोपाल बंद
Indias News Hindi April 26, 2025 08:42 PM

भोपाल, 26 अप्रैल . जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में पूरा देश गुस्से में है. विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी व्यापारिक संगठनों के आह्वान पर शनिवार को आधे दिन के लिए भोपाल के बाजार बंद हैं.

राजधानी के बाजारों में शनिवार की सुबह से सन्नाटा पसरा हुआ है. यहां अगर कोई दुकान खुली है तो वह आवश्यक सेवाओं से जुड़ी हुई है. पेट्रोल पंप, दूध और दवाई की दुकान आम दिनों की तरह खुली हैं. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी तरह की दुकानों पर ताले लटके हुए हैं और पूरी तरह सड़क खाली नजर आ रही है. सुबह के समय स्कूलों की बसें और स्कूल जाने वाले बच्चे ही नजर आए.

भोपाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के आह्वान पर शहर के तमाम व्यावसायिक संगठनों ने समर्थन करते हुए अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे हैं. इस बंद का विभिन्न संगठनों के साथ-साथ आम व्यवसायियों ने भी खुलकर समर्थन किया है और वे अपने प्रतिष्ठानों पर पहुंचे जरूर हैं, मगर उनको खोला नहीं हैं. राजधानी में तीन से ज्यादा मेडिकल स्टोर हैं, वहीं दूध की दुकान से लेकर चाय-नाश्ता लोगों को आसानी से मिले, इसका प्रबंध बंद का आह्वान करने वाले व्यापारिक संगठनों ने किया है.

राज्य में पहलगाम हमले को लेकर विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में शुक्रवार को भी विरोध प्रदर्शन किया गया था. कई जगह कैंडल मार्च निकाले गए और लोगों ने विरोध दर्ज कराया. शुक्रवार को राजधानी में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने संयुक्त रूप से बोर्ड ऑफिस चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया था और आतंकवाद का पुतला भी फूंका था.

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 27 पर्यटक मारे गए थे. इस घटना के बाद से देशवासियों में गुस्सा है और वे लगातार विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं. राज्य के अन्य हिस्सों में भी व्यापारी जगत के लोग अपने प्रतिष्ठान बंद कर हमले का विरोध दर्ज करा रहे हैं.

एसएनपी/एएस

The post first appeared on .

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.