नरसिंहपुरः ग्राम भंडारदेव के माछा नदी में बनाया गया 66 बोरी बंधान
Udaipur Kiran Hindi April 27, 2025 03:42 AM

– मप्र जनअभियान परिषद व ग्रामीणों की मदद से पानी को सहेजने का हो रहा कार्य

नरसिहंपुर, 26 अप्रैल . जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत बहते जल को स्थिर करके उसे उपयोग में लाने का कार्य जिले में किया जा रहा है. जल संरक्षण व संवर्धन के लिए मप्र जनअभियान परिषद नरसिंहपुर की समितियों और ग्रामवासी एक साथ कार्य कर रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को मप्र जन अभियान परिषद नरसिंहपुर के तत्वावधान में विकासखंड नरसिंहपुर के ग्राम भंडारदेव के माछा नदी में 66 बोरी बंधान का बंधान किया गया.

बोरी बंधान होने से भूमिगत जल में वृद्धि, ग्रीष्म ऋतु में पशु- पक्षियों व जीव- जंतुओं को पीने का पानी, आसपास के पेड़- पौधो में हरियाली, पानी के संग्रह से किसानो को सिंचाई के लिए जल की उपलब्धता और लोगों को गर्मी में जल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी. इस कार्य में जिला समन्वयक मप्र जनअभियान परिषद जयनारायण शर्मा, नवांकुर संस्था डोंगरगांव- अन्डिया के अध्यक्ष प्रकाश पटेल, सचिव मनीष रजक, सदस्य प्रेम सिंह पटेल, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति भण्डारदेव के अध्यक्ष अरविंद ठाकुर एवं समिति के सदस्य तथा चौराखेड़ा समिति के सचिव राम सिंह पटेल, अध्यक्ष कमलेश लोधी और ग्रामीणों ने अपना योगदान दिया.

सहभागिता से हुआ ग्राम खुलरी में व्यापक स्तर पर खंती निर्माण

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत वर्षा जल के संग्रह के लिए मप्र जनअभियान परिषद नरसिंहपुर के तत्वाधान में परिषद विकासखण्ड चांवरपाठा की नवांकुर संस्था स्वामी साधना सेवा समिति द्वारा जन सहभागिता से खुलरी में व्यापक स्तर पर 10 वाय 10 का खंती निर्माण किया गया. सभी को जल संरक्षण व संवर्धन की शपथ भी दिलाई गई. इस दौरान तालाब की साफ- सफाई की गई.

उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान जल के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए पुरानी जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार व साफ-सफाई, नवीन जल संरचनाओं का निर्माण आदि के कार्य किए जा रहे हैं. यह कार्य जनसहभागिता के साथ किया जा रहा है. इसके अलावा जल के सदुपयोग के लिए जागरूक भी किया जा रहा है.

तोमर

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.