दामाद संग भागी सास ने बदली लोकेशन! वशीकरण का एंगल आया सामने आया, पुलिस बोली – 'वो जहां नौकरी करता था…' ⤙
Himachali Khabar Hindi April 27, 2025 09:42 AM

अलीगढ़. दामाद संग भागी सास को लेकर आए दिन चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. घर से दोनों भागे हुए सात दिन से ज्यादा का समय होने वाला है लेकिन पुलिस अभी तक खाक ही छान ही रही है. शुरुआत में दोनों की लोकेशन उत्तराखंड में मिली थी लेकिन फिर आगे कोई लीड पुलिस को नहीं मिली. इधर, महिला के पति ने दावा किया कि भागने से पहले उसकी पत्नी अनीता दामाद की बीमारी का बहाना बनाकर उसके घर गई थी. वहां पर पांच दिन तक रही. फिर दामाद उसे वापस छोड़ गया था. इस घटनाक्रम के अगले ही दिन दोनों घर से भाग गए.

अलीगढ़ के थाना मंडराक क्षेत्र के गांव मनोहरपुर के रहने वाले जितेंद्र कुमार पर दुखों का पहाड़ टूटा हुआ. उनकी पत्नी बेटी की शादी के 9 दिन पहले होने वाले दामाद के साथ भाग गई. उन्होंने अपनी बेटी की शादी छर्रा इलाके के राहुल संग तय की गई थी. शादी के कार्ड बंट चुके थे. जितेंद्र कुमार बेंगलुरु में नौकरी करते हैं. बेटी की शादी तय हुई तो दामाद का आना-जाना घर में बढ़ गया और दामाद-सास टच में आ गए. दूल्हे ने अपनी सास को फोन गिफ्ट कर दिया. दोनों के बीच दिन में 14-14 घंटे बातें होने लगीं. परिवार के लोगों ने जितेंद्र कुमार को फोन करके खबर दी. जितेंद्र जब तक वापस घर लौटा, उसकी घर-गृहस्थी उजड़ चुकी थी. जितेंद्र की पत्नी अनीता अपने दामाद के संग फुर्र हो गई. घर में रखे 5 लाख के गहने और 3 लाख कैश ले गई.

जितेंद्र ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पीड़ित जितेंद्र कुमार का कहना है कि जब उसने अपने दामाद को फोन लगाया तो वह धमकी पर उतर आया. उसने कहा, ‘तुम्हारी शादी के 20 साल से ज्यादा का समय हो गया. इतने दिन अपनी पत्नी के साथ रह लिए हो. अब अपनी पत्नी को भूल जाओ.’

शुरुआत में पुलिस को दोनों की लोकेशन उत्तराखंड में मिली थी. दरअसल, राहुल रुद्रपुर में नौकरी करता था. अंतिम बार उसने रुद्रपुर से ही ससुर को फोन करके धमकाया था. सर्विलांस टीम ने उसकी लोकेशन ट्रेस की थी. अलीगढ़ पुलिस की एक टीम रुद्रपुर गई थी लेकिन वो दोनों वहां पर नहीं मिले. अब पुलिस एक बार फिर से खाली हाथ है. पति जितेंद्र का कहना है कि पत्नी की करतूत पर उसे यकीन नहीं हो रहा. वहीं, दुल्हन की तबीयत खराब हो गई है. वह किसी से भी बात नहीं कर रही.

इधर, राहुल के पिता ओमवीर सिंह का कहना है कि ‘मेरे बेटे की होने वाली सास अनीता ने उस काला जादू कर दिया. राहुल को दो ताबीज बांधी, वशीकरण के चलते मेरा बेटा राहुल घर से भाग गया. राहुल घर का सारा रुपया-पैसा ले गया है. अगर दोनों घर लौटे तो हम उन्हें नहीं रखेंगे. बेटे ने हमारी नाक कटवा दी है. पुलिस बस उन्हें ढूंढ लाए और हमारा पैसा वापस दिलवा दे.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.