यमुनानगर, 27 अप्रैल . पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में भारतीय किसान संघ के किसानों ने यमुनानगर शहर के कमानी चौक से कन्हैया साहिब चौक तक रोष मार्च निकाला और पाकिस्तान का पुतला फूंका.
रविवार को इस मौके पर भारतीय किसान संघ के अनिल कंबोज, रतन सिंह, रामवीर सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि पहलगाम में मारे गए देश के 26 नागरिकों की हत्या के विरोध में आज पूरे हरियाणा प्रदेश में भारतीय किसान संघ की ओर से हर जिले में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज यमुनानगर में भी यहां पर रोष प्रदर्शन कर पाकिस्तान का पुतला फूंका गया है.
उन्होंने कहा कि जिस तरह निर्दोष, निहत्थे 26 नागरिकों पर कायराना ढंग से उनकी हत्या की गई है. उसको लेकर आज पूरे देश में आक्रोश है. भारतीय किसान संघ का हर एक कार्यकर्ता दुख की घड़ी में उन परिवारों के साथ खड़ा है. वहीं देश का किसान हर परिस्थिति देश के साथ भी खड़ा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हमारी मांग है कि जल्द से जल्द पाकिस्तान को दुनिया के नशे से मिटा दिया जाए. और ऐसा सबक सिखाया जाए कि इसकी आने वाली पीढ़ी भी कभी ऐसा दुस्साहस दोबारा न कर सकें .
/ अवतार सिंह चुग