पानीपत, 27 अप्रैल . पानीपत के गांव कुराड़ में एक घर से लाखों की चोरी हो गई. चोरों ने लाखों की कीमत के सोने-चांदी के आभूषण व करीब डेढ लाख रुपये की नकदी चाेरी की है. वारदात को अंजाम उस वक्त दिया गया, जब घर के सदस्य ऊपर कमरों में सोए हुए थे. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. चोर क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए. जिनमें दिखाई दे रहा है कि पांच चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है. मामले की शिकायत पुलिस को दी गई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. सनौली थाना दी शिकायत में सतपाल उर्फ बबलू ने बताया कि वह गांव कुराड़ का रहने वाला है. शनिवार की अल सुबह उसके घर में चोरी की वारदात हुई. चोरों ने उसके घर से जेवर और नकदी चुरा ली है. चोरों ने घर से छह तोले की दो चेन, ढाई तोले सोने की पांच अंगूठियां, सवात चार तोले सोने के हाथ कंगन, चांदी के करीब एक किलो 200 ग्राम वजनी आभूषण चुरा लिए.इसके अलावा चोरों ने घर में रखे डेढ़ लाख रुपए नकद भी चुरा लिए. चोरों ने मुंह ढके हुए थे. इसके साथ ही हाथों में ग्लब्स तक पहने हुए थे. बेटे से घर का दरवाजा खुला रह गया था. जिसके चलते चोर घर में दाखिल हुए थे. थाना सनौली एसएचओ ने रविवार को बताया कि सतपाल की शिकायत पर मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
—————
/ अनिल वर्मा