सपा सांसद रामजीलाल सुमन का काफिले पर करणी सेना का हमला, फेंके टायर
Webdunia Hindi April 27, 2025 11:42 PM

Ramji Lal Suman Convoy Attack News: राणा सांगा विवाद के बीच अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर रविवार को करणी सेना ने हमला कर दिया। इस दौरान सुमन के काफिले पर टायर फेंके गए और उन्हें काले झंडे दिखाए गए। ALSO READ:

करणी सेना और क्षत्रीय महासभा के पदाधिकारियों ने रामजीलाल सुमन के काफिले के ऊपर उस समय टायर फेंके जब वे बुलंदशहर के गांव सुनहरा में दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे थे। टायर फेंके जाने से काफिले की गाड़ियों आपस में भिड़ गईं। इस दौरान सपा सांसद सुमन को काले झंडे भी दिखाए गए।

पुलिस ने सुमन के काफिले को आधा किलोमीटर आगे टोल पर रोक लिया और पुलिस सुरक्षा में वापस आगरा के लिए रवाना कर दिया।

गौरतलब है कि पिछले दिनों रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा को गद्दार कहा था। उन्होंने दावा किया था कि बाबर को हिंदुस्तान में राणा सांगा ने ही बुलाया था।

उन्होंने कहा था कि अगर मुसलमान बाबर की औलाद हो तो तुम लोग गद्दार राणा सांगा का औलाद हो। इस बयान काफी बवाल मचा था। करणी सेना ने सपा सांसद के घर के बाहर तोड़फोड़ भी की थी।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने 15 अप्रैल को एक बार फिर विवादित बयान देते हुए कहा था कि हर मंदिर के नीचे एक बौद्ध मठ है। गड़े मुर्दे मत उखाड़ो और यदि उखाड़ोगे तो भारी पड़ जाएगा।

edited by : Nrapendra Gupta

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.