हुसैन ने एक भारतीय पत्रकार द्वारा शनिवार को ‘एक्स’ पर की गई एक पोस्ट को साझा किया, जिसमें पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने को कहे जाने संबंधी केंद्र सरकार के निर्णय के बारे में बताया गया था और साथ ही यह भी लिखा था, 'अदनान सामी का क्या?'
लंदन में जन्मे गायक सामी को दिसंबर 2015 में भारतीय नागरिकता प्रदान की गई थी। सामी ने हुसैन की पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस अनपढ़ बेवकूफ को भला कौन समझाएगा? ALSO READ:
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों के हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे। विदेश मंत्रालय ने हाल में यह निर्णय लिया है कि भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा की अवधि समाप्त होने से पहले देश छोड़ना होगा।
edited by : Nrapendra Gupta