अखिलेश यादव का तंज, 'जिनके पास हैं डिग्रियां, उन्हें सरकार ने बना दिया 'डिलीवरी ब्वाय'
Navjivan Hindi April 28, 2025 04:42 AM

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रोजगार और महिला सुरक्षा के मुद्दों पर राज्य की बीजेपी सरकार को घेरा। खिलेश यादव ने राजधानी लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए आरोपों की बौछार कर दी। उन्होंने कहा कि जिनके पास डिग्रियां हैं, सरकार ने उन्हें ‘डिलीवरी ब्वाय’ बना दिया है। नौकरियां घट रही हैं, अवसर खत्म हो रहे हैं, योग्यता के अनुसार रोजगार नहीं मिल रहा, सरकार सम्मानजनक नौकरी भी नहीं दे पा रही। आरक्षण से भी खिलवाड़ हो रहा है।

सपा प्रमुख ने कहा कि जितनी संस्थाएं निष्पक्ष काम करेंगी, उतना हमें न्याय मिलेगा। लेकिन वे संस्थाएं भी हमें भेदभाव की नजर से देख रही हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर लगातार प्रोपेगेंडा पर काम करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा असुरक्षित वातावरण उत्तर प्रदेश में है। उन्होंने कहा कि जो भ्रष्टाचारी लोग हैं, वे पाताल लोक नहीं जा रहे, मुख्यमंत्री आवास जा रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा, "हम लोग पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) संकल्प के माध्यम से सामाजिक न्याय की स्थापना का संकल्प दोहराते रहेंगे।"

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के संदर्भ में उन्होंने कहा कि देश जानना चाहता है कि आतंकवादी हमारे घर कैसे पहुंचे? हमारी मांग है कि मृतकों के परिवारों की 10-10 करोड़ रुपए से मदद की जाए। सरकार के लोग मिलकर संवैधानिक अधिकार नहीं दे रहे हैं, आरक्षण के साथ खिलवाड़ हो रहा है तथा नौकरी न देने का मकसद सीधा-सीधा आरक्षण न देना है।

उन्होंने दावा किया, “शिक्षा में राजनीतिक हस्तक्षेप बहुत बढ़ गया है।” उन्होंने कहा कि जिस तरह शिक्षा का निजीकरण हुआ है, उसे लेकर पार्टी और यूथ ब्रिगेड के लोग जनता को समझाएंगे। अखिलेश यादव ने सरकार पर पक्षपात करने का आरोप लगाया और कहा कि अगर समाजवादी पार्टी का व्यक्ति सोशल मीडिया पर कुछ लिख दे तो पुलिस प्रशासन उसके पीछे पड़ जाता है।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.