Joke 1:
एक औरत अपने बॉयफ्रेंड के साथ बाज़ार में घूम रही थी कि तभी उसका पति मिल गया.
पति ने बॉयफ्रेंड को पीटना शुरू कर दिया.
औरत – “मार साले को … अपनी बीवी को कभी घुमाने ले जाता नहीं और दूसरों की को ले आता है !
तभी बॉयफ्रेंड को जोश आ गया और वह पति को पीटने लगा.
औरत – “मार साले को ! खुद तो कभी घुमाने ले जाता नहीं और दूसरों को भी नहीं घुमाने देता
Joke 2:
एक बार एक जज ने महिला से पूछा-
“आप अपने पति से तलाक क्यों लेना चाहती है?”
सवाल सुन महिला ने जवाब दिया-
“जज साहब यह मेरा पति रात को दो बजे घर आया,
इसने बुरी तरह शराब पी रखी थी तो मैंने इसके जूते उतारे,
कपड़े बदलवाए, खाना खिलाया, सुलाने लगी तो यह मुझसे बोला-
“तुम मुझे इतना प्यार करती हो रंजना?”
यह सुन जज ने कहा-
“लेकिन यह तो तलाक की कोई वजह नही हुई!”
जज की बात सुन महिला जवाब देती है
“बिल्कुल है जज साहब क्योंकि मेरा नाम रंजना नही, निर्मला है!”
Joke 3:
एक बार एक मरता हुआ पति अपनी पत्नी से अपराध स्वीकारोक्ति करते हुए बोला….
पति- प्रिये, दो साल पहले अलमारी से तुम्हारा गोल्ड सेट मैंने ही चोरी किया था..!
पत्नी (रोते हुए)- कोई बात नहीं जी..!
पति- एक साल पहले तेरे भाई ने तुझे जो 1 लाख रूपए दिए थे वो भी मैंने ही गायब किये थे..!
पत्नी- कोई बात नहीं मैंने आपको माफ़ किया.!
पति- तेरी कमेटी के पैसे भी मैंने ही चोरी किये थे..!
पत्नी- कोई बात नहीं जी, आपको ज़हर भी मैंने ही दिया है इसलिए हिसाब बराबर..!!
Joke 4:
एक आदमी बारिश में भीगते हुए ठिठुरता हुआ जा रहा था.
एक लड़की जो छाता लेकर जा रही थी, बोली – “आप चाहें तो मेरे छाते के नीचे आ सकते हैं …!”
आदमी – “नहीं बहनजी, मैं ठीक हूँ …!” कहकर आगे बढ़ गया.
आप सोच रहे होंगे … कितना शरीफ आदमी था !
जी नहीं … दरअसल पीछे-पीछे बीवी आ रही थी.
Joke 5:
एक लड़के ने चाइनीज लड़की से शादी कर ली और उसके बाद उसे अपनी मां के सामने ले गया।
लड़की को देख माँ बोली- 'अरे बेटा ये क्या ले आया?'
लड़का- 'माँ आपने ही तो कहा था घर आते समय 'चीनी' ले आना। '