Jokes: एक बार एक दादा – दादी ने जवानी के दिनों को याद करने का फैसला किया, अगले दिन दादा फूल ले कर वहीं पहुंचा जहां वो जवानी में मिला करते थे, पढ़ें आगे...
Varsha Saini April 28, 2025 05:45 PM

Joke 1: 

इंटरवल के बाद अंधेरे में अपनी सीट की ओर लौटती महिला ने

कोने वाली सीट पर बैठे व्यक्ति से पूछा- भाई साहब,

क्या बाहर जाते समय मैंने गलती से आपका पैर कुचल दिया था….?

दर्शक (गुस्से में)- हां, कुचला था….! पर अब क्यों माफी मांग रही हो…..?


महिला- माफी-वाफी नहीं भैया, इसका मतलब कि मेरी सीट इसी लाइन में है..!!

Joke 2:

शादी की रात पति रोमांटिक अंदाज में,

नयी नवेली दुल्हन से पूछता है..

पति- इज़ाज़त हो तो मैं कुछ करूं…?

नयी नवेली दुल्हन (शर्माते हुए)- जी, मैंने तो आजतक गैरों को मना नहीं किया…

आप तो फिर भी मेरे अपने हैं..!

पति अब तक कोमा में है…!!'

s

Joke 3:

एक औरत अपने बेडरुम के आईने के सामने खड़ी थी….

वह अपने आपको आईने में देखकर वह बहुत नाखुश थी…!

तभी उसके पति का वहां आना हुआ…!

वह अपने पति से कहती है- “देखो ना आजकल मै कितनी बुजुर्ग, मोटी और गंदी दिख रही हूं,

अपनी ऐसी हालत देखकर तो मेरा मूड ही खराब हो गया है….

मेरा मूड ठीक करने के लिए मेरी इच्छा है कि…

आप कम से कम एक बार मेरी तारीफ कर दो!”

उसके पति ने उसकी तारीफ़ करते हुए कहा-

“अरे तुम तो कमाल हो इस उम्र में भी तुम्हारी आंखें इतनी अच्छी तरह से देख पाती है!!”

s

Joke 4:

एक बार पप्पू जंगल में जा रहा था.!

अचानक भालू देखकर सांस रोककर…

जमीन पर लेट गया.!

ये देखकर भालू आया और उसके कान में बोला-

साले भूख नहीं है..!

वरना कहानी तो बचपन में मैंने भी सुनी है..!!

Joke 5:

एक बार एक दादा – दादी ने जवानी
के दिनों को याद करने का फैसला
किया।

अगले दिन दादा फूल ले कर वहीं
पहुंचा जहां वो जवानी में मिला करते
थे, वहां खड़े-खड़े दादा के पैरों में दर्द
हो गया लेकिन दादी नहीं आयी।
घर जा कर दादा गुस्से से, “आयी क्यों
नहीं?
दादी शर्माते हुए,” मम्मी ने आने नहीं
दिया”।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.