इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 में सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में हैं, इस सीजन में 10 मैच में उन्होंने 427 रन बना लिए हैं, इसी बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उन्होंने एक और अचीवमेंट अपने नाम किया। वह इस मैच में सबसे तेज 4000 रन पूरा करने वाले इंडियन बैटर बन गए है। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भी सूर्यकुमार यादव ने 28 बॉल्स में 54 रन्स की इनिंग खेली। यह उनकी लगातार तीसरी फिफ्टी है।
सूर्यकुमार यादव ने 2012 में मुंबई इंडियंस के लिए ही डेब्यू किया था, लेकिन इसके बाद वह कोलकाता नाइट राइडर्स में चले गए थे, 2018 में वह वापस एमआई का हिस्सा बने, तब से वह इसी फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं
उन्होंने आईपीएल में 4000 रन पूरा करने के लिए सिर्फ 2714 बॉल्स ली, इससे पहले ये रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम था, राहुल ने 2820 बॉल्स में ये कारनामा किया था, वहीं, ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो सूर्यकुमार तीसरे नंबर पर हैं, उनके आगे एबी डीविलियर्स और क्रिस गेल हैं दोनों ने ये कारनामा सिर्फ 2658 बॉल्स में किया था।
PC- espncricinfo.com