अब शस्त्र उठाने का समय आ गया है मोदी जी, पहलगाम हुए आतंकी हमले पर बोले टीवी के 'लक्ष्मण'
Lifeberrys Hindi April 28, 2025 08:42 PM

रामानंद सागर के प्रसिद्ध टीवी शो ‘रामायण’ में लक्ष्मण के किरदार से प्रसिद्ध हुए अभिनेता सुनील लहरी, हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले से गहरे आहत और गुस्से में हैं। उन्होंने इस घटना के बाद एक वीडियो साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने की अपील की है। सुनील लहरी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'प्रधानमंत्री मोदी जी से आतंकवाद को समाप्त करने के लिए विनम्र निवेदन है। अब आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और इसका पूरी तरह से सफाया करने का समय आ गया है।'

'अब शस्त्र उठाने का समय आ गया है'


‘रामायण’ के उस वीडियो में सुनील लहरी के द्वारा निभाए गए लक्ष्मण के किरदार को लिप-सिंक करते हुए देखा गया, जिसमें वे कहते हैं, 'इन बातों को छोड़ दीजिए मोदी जी, अब शस्त्र उठाने का समय आ गया है। देशवासियों पर आतंकियों का आक्रमण, अब हमें उन्हें सबक सिखाना चाहिए।'

फैंस की प्रतिक्रिया


सुनील लहरी के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा, "अभी भी वही जुनून है, आक्रमण!" वहीं दूसरे यूजर ने कहा, "आइए मिलकर इस आतंकवाद रूपी असुर का संहार किया जाए।" तीसरे यूजर ने टिप्पणी की, "हिंदू एकजुट नहीं है। कहीं भाषा को लेकर द्वेष है, तो कहीं एक दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हैं, अगर हिंदू एकजुट हो जाए तो क्या पूछना फिर किसी की हिम्मत नहीं जो नजर उठा कर देख सके।"

'आतंकवाद इंसानियत के नाम पर नासूर है'

इससे पहले भी सुनील लहरी ने एक पोस्ट में आतंकवाद को इंसानियत के नाम पर नासूर बताते हुए कहा था, "आतंकवाद इंसानियत के नाम पर नासूर है, इस बीमारी को जड़ से खत्म करना बहुत जरूरी है। पूरी दुनिया को एकजुट होकर इसे समाप्त करने की ओर कदम बढ़ाना चाहिए। हाल ही में पहलगाम में जो हुआ, वह बहुत कष्टदायक है।"

अरुण गोविल ने भी की थी हमले की निंदा

‘रामायण’ में ‘राम’ का किरदार निभाने वाले अभिनेता और मेरठ के सांसद अरुण गोविल ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की थी। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए आतंकियों के हमले में जान गंवाने वाले निर्दोष लोगों और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने लिखा, "जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की हत्या बेहद दुखद और निंदनीय है। श्रद्धांजलि और शोक संतप्त परिवारों के साथ गहरी संवेदनाएं। भारत इस क्रूरता का मुंहतोड़ जवाब देगा।"

पहलगाम आतंकी हमले की निंदा


22 अप्रैल को पहलगाम में निहत्थे सैलानियों पर हुए हमले की चारों ओर निंदा हो रही है। फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने भी इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कलाकारों ने इसे ‘कायरता’ बताया और कहा कि यह पाप है।
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.