(News), नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तान सेना जम्मू-कश्मीर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन (Ceasefire violations) कर रही है। सूत्रों के अनुसार ताजा घटनाएं कुपवाड़ा और बारामुला जिलों के अलावा अखनूर सेक्टर से सोमवार रात को रिपोर्ट की गई हैं और भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है।
सैन्य अधिकारियों ने बताया है कि पाकिस्तान की ओर से कई स्थानों पर बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई जिसका सेना ने प्रभावी और संयमित तरीके से जवाब दिया है। पहलगाम में आतंकियों ने 22 अप्रैल को हमला किया था जिसमें गोली मारकर 26 लोगों की हत्या कर दी थी।
ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: एनआईए ने जम्मू-कश्मीर पुलिस से अपने हाथ में लिया मामला, शुरू की जांच