अगर आप हिल स्टेशन बहुत घूम लिये हैं तो आपको इस बार भारत के मशहूर किलों की सैर करनी चाहिए. ये किले अपने साथ इतिहास को समेटे हुए है. इन किलों को देखने के बाद आप भी इनकी कहानियों से रोमांचित हो उठेंगे. वैसे भी भारत में कई ऐतिहासिक किले हैं जो कई हजार साल पुराने हैं. यहां हम आपको तीन किलों के बारे में बता रहे हैं, आप इनकी सैर कर सकते हैं.
चित्तौड़गढ़ का किला: यह भारत का सबसे विशाल किला है. आप यहां की सैर कर सकते हैं. यह किला राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में स्थित है. यह एक विश्व विरासत स्थल है. इसे साल 2013 में यूनेस्को विश्व विरासत स्थल घोषित किया गया था. यह किला 700 एकड़ में फैला है. चित्तौड़गढ़ का किला 500 फुट की ऊंचाई पर बना है. आपको यहां जरूर घूमना चाहिए.
सोनार का किला: राजस्थान के जैसलमेर में स्थित इस किले को ‘गोल्डन फोर्ट’ भी कहते हैं. इसकी वजह ये है कि इस किले पर जैसे ही सुबह सूरज की किरणें पड़ती हैं, यह सोने की तरह चमक उठता है. दुनियाभर से टूरिस्ट इस किले को देखने के लिए आते हैं. यह दुनिया के सबसे बड़े किलों में से एक है. यह किला 250 फुट ऊंचा है. 1156 ईस्वी में भाटी राजपूत शासक जैसल ने इस किले को जैसलमेर में एक ताज की तरह बनवाया था.
आगरा का किला: आगरा का किला बेहद मशहूर है. यह किला उत्तर प्रदेश में है. इस किले को यूनेस्को ने विश्व धरोहर सूची में शामिल किया है. यह भारत का सबसे महत्वपूर्ण किला है, जहां कई मुगल सम्राट रहते थे और यहीं से पूरे भारत पर शासन किया करते थे. य किला 1573 में बनकर तैयार हुआ था.