Stock Market Holiday: आज 1 मई, दिन गुरुवार को स्टॉक मार्केट रहेगा बंद, इस खास वजह से ट्रेडिंग पर ब्रेक
et May 01, 2025 01:42 PM

नई दिल्ली: आज यानी गुरुवार 1 मई 2025 को भारत का शेयर मार्केट बंद रहेगा। दरअसल महाराष्ट्र दिवस होने की वजह से आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) बंद रहेंगे। आज शेयर की खरीद और बिक्री के साथ डेरिवेटिव सेगमेंट यानी फ्यूचर एंड ऑप्शन सेगमेंट में भी कारोबार नहीं होगा। बता दे कि बाजार के दोनों प्रमुख एक्सचेंज बीएसई और एनएसई मुंबई में ही स्थापित है। भारतीय शेयर बाजार दोबारा से आगामी कल यानी शुक्रवार 2 मई 2025 को खुलेगा। MCX Index शाम को खुलेगा?बीएसई और एनएसई की तरह ही एमसीएक्स इंडेक्स भी आज बंद रहेगा। ध्यान रहे MCX Index केवल सुबह के कारोबारी सत्र में बंद रहेगा। दरअसल, एमसीएक्स इंडेक्स 1 दिन में दो बार सुबह और शाम सत्र में खुलता है। सुबह सत्र 9:00 बजे से शाम को 5:00 तक रहता है। जबकि दूसरा सत्र शाम को 5:00 से रात को 11: 55 बजे तक रहता है। यानी सुबह का सत्र आज बंद रहेगा और शाम को सत्र खुला रहेगा। 2025 में कितने दिन रहेगी छुट्टी?आज के 1 मई की छुट्टी के बाद भारतीय स्टॉक मार्केट अब दोबारा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बंद रहेगा। इसके बाद 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी, 2 अक्टूबर गांधी जयंती, 21 अक्टूबर दिवाली लक्ष्मी पूजन, 22 अक्टूबर दिवाली बलिप्रदा, 5 नवंबर को गुरु पर्व और 25 दिसंबर को क्रिसमस के लिए शेयर मार्केट में किसी भी प्रकार का लेनदेन नहीं किया जाएगा। इस प्रकार देखा जाए तो बचे हुए साल 2025 में स्टॉक मार्केट और 7 दिन बंद रहेगा। ध्यान रहे भारतीय शेयर मार्केट शनिवार और रविवार को भी बंद रहता है। स्टॉक मार्केट में डर का माहौल!बुधवार को भारतीय स्टॉक मार्केट गिरावट के साथ बंद हुआ है। दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते युद्ध तनाव के चलते स्टॉक मार्केट में डर का माहौल बना हुआ है। यह डर पाकिस्तान के स्टॉक मार्केट में भी देखा जा रहा है। वैसे आपको बता दें कि बीते बुधवार को निफ़्टी इंडेक्स 1 अंक की मामूली गिरावट के साथ 24334 लेवल पर और सेंसेक्स इंडेक्स 46 अंक लुढ़क करके 80242 के लेवल पर क्लोज हुआ है।(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)