ATM से लेकर ट्रेन टिकट तक आज से लागू होंगे ये बदलाव, क्या होगा आप पर असर?
Webdunia Hindi May 01, 2025 02:42 PM

Rule Changes in May : आज मई माह की पहली तारीख है। हर माह की तरह ही इस बार भी कई अहम बदलाव होने जा रहे हैं जिनका आप पर सीधा असर होगा। जानिए एटीएम से निकासी से लेकर ट्रेन टिकट तक आज से क्या क्या बदलाव होंगे?

ATM से पैसे निकालने पर ज्यादा शुल्क : मेट्रो शहरों में एटीएम से हर माह 3 बार मुफ्त में लेन-देन किया जा सकता है। गैर-मेट्रो शहरों में आप 5 बार एटीएम से फ्री में लेन-देन कर सकते हैं। मुफ्त सीमा के बाद बैंक हर लेन-देन पर 23 रुपए तक चार्ज लगा सकते हैं। अगर कोई ग्राहक एटीएम में अकाउंट बैलेंस चेक करता है तो उसे 7 रुपए चार्ज देना पड़ सकता है, पहले उसे इसके लिए 6 रुपए देते होते थे।

FD ब्याज दरों में बदलाव : आरबीआई द्वारा रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती के बाद अब बैंकों ने भी एफडी पर ब्याज दरें घटानी शुरू कर दी हैं। इससे एफडी पर लोगों को कम ब्याज मिलेगा। अधिकांश बैंकों ने 1 मई से ऊंची ब्याज दर वाली एफडी को बंद करने का फैसला लिया है।

वेटिंग टिकट सामान्य कोच में ही मान्य : अगर आप एसी या स्लीपर कोच का वेटिंग टिकट लेकर ट्रेन में यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके लिए जानना बेहद जरूरी है। अब वेटिंग टिकट सिर्फ जनरल कोच में ही मान्य होंगे। आप वेटिंग टिकट के साथ स्लीपर कोच में यात्रा नहीं कर सकेंगे। अगर आप वेटिंग टिकट पर जनरल कोच में यात्रा करते पाए गए तो टीटी आपको सामान्य कोच में भेज सकता है या जुर्माना लगा सकता है।

महंगा हुआ दूध : मदर डेयरी के बाद अमूल दूध ने देश भर में दूध की कीमत में 2 रुपए का इजाफा कर दिया है। इससे देशभर में आज से अमूल का दूध महंगा मिलेगा।

edited by : Nrapendra Gupta

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.