पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद देशभर में जबरदस्त आक्रोश का माहौल बना हुआ है। इसी बीच खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारतीय सेना में कार्यरत सिख जवानों के लिए एक भड़काऊ वीडियो संदेश जारी किया है। इसमें उसने अपील की है कि यदि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति बनती है, तो सिख सैनिक उस युद्ध में हिस्सा न लें। पन्नू ने वीडियो में कहा कि इस्लामाबाद खालिस्तान और सिखों का मित्र है। डॉन न्यूज के अनुसार, पन्नू ने धमकी भरे लहजे में कहा, 'यदि भारत पाकिस्तान पर हमला करता है, तो यह युद्ध भारत और पीएम मोदी के लिए आखिरी साबित होगा। भारतीय सेना के पंजाबी सैनिक पाकिस्तानी फौज के लिए लंगर परोसते नजर आएंगे।'
'पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में न शामिल हों'
अपने वीडियो में पन्नू ने आगे भड़काऊ बातें कहते हुए कहा, 'अब समय आ गया है कि मोदी के कट्टर राष्ट्रवाद को ना कहा जाए। पाकिस्तान से युद्ध मत करो। पाकिस्तान न तो तुम्हारा शत्रु है और न ही सिखों का। यह खालिस्तान और सिखों का साथी है और रहेगा। जब पंजाब को आजाद करा लिया जाएगा, तब यही पाकिस्तान पड़ोसी देश बनेगा।'
पीएम मोदी ने सेना को दी थी खुली छूट
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में एक नेपाली नागरिक सहित 26 लोग मारे गए थे। इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सशस्त्र बलों को जवाबी कार्रवाई के लिए समय, स्थान और तरीका चुनने की पूरी स्वतंत्रता दी थी। इसी के बाद पन्नू जैसे तत्व सक्रिय हो गए हैं, जो भारतीय सिख जवानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, जानकारों का मानना है कि पन्नू के दावे आधारहीन और हताशा में की गई बयानबाज़ी है। भारत की ओर से किसी सैन्य कार्रवाई की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन पाकिस्तान के कई मंत्रियों ने दावा किया है कि भारत की सैन्य प्रतिक्रिया जल्द हो सकती है। इसी आशंका के चलते बुधवार को पाकिस्तानी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई।
पहले हमले की जिम्मेदारी इस संगठन ने ली थी
बता दें कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की शाखा 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) ने शुरू में पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी। लेकिन जैसे ही भारत ने जवाबी कार्रवाई के संकेत देने शुरू किए, TRF ने पलटी मारते हुए हमले से अपना पल्ला झाड़ लिया।