Joke 1:
एक अंकल ने एक बच्चे से पूछा- पढ़ाई कैसी चल रही है?
बच्चे ने जवाब दिया- अंकल, समंदर जितना सिलेबस है,
नदी जितना पढ़ पाते हैं, बाल्टी भर याद होता है,
गिलास भर लिख पाते हैं, चुल्लू भर नंबर आते हैं,
उसी में डूब कर मर जाते हैं…!!!
Joke 2:
पत्नी- तुम दिन भर दूसरी महिलाओं को देखते रहते हो.
पति- अरे भाग्यवान, ऐसा नहीं है. पत्नी- जानते हो गधा कभी अपनी वाली
के अलावा दूसरी की तरफ नहीं देखता.
पति- तभी तो उस कमबख़्त को गधा कहते हैं.
Joke 3:
एक पुरानी कहावत है
हर कामयाब आदमी के पीछे एक औरत होती है
और सही भी है दोस्तों
औरत आदमी को इतना परेशान कर देती है कि
वह बेचारा अपने काम में ही लगा रहता है
कामयाबी तो झक मार के उसके कदम चूमेगी..!!
Joke 4;
दाँत के डॉक्टर :- आपका दांत निकालना पड़ेगा क्योकि ये सड़ चुका है।
राजु :- हां तो कितने पैसे लगेंगे ???
दाँत के डॉक्टर :- बस 200 रुपये लगेंगे ।
राजु :- 50 रुपये ले लो और थोड़ा सा ढीला कर दो, निकाल तो मैं खुद लूंगा।
Joke 5:
वैसे तो हमे ज्यादा पीने का शौख नहीं है,
अगर पी भी लिये तो , तो क्या हमें नशा होता नहीं,
मान लो अगर नशा हो भी जाए, तो हम नाले में तो गिरते नहीं,
और अगर नाले में गिर भी जाएँ, लेकिन कुत्ते हमें चाटते नहीं,
समझो अगर कुत्ते चाट भी लें, तो साला…. हमें कौन सा पता चलता है!
हम तो पिये होते है ना
Joke 6;
एक नब्बे साल का बूढ़ा अपने दोस्त से बोला- 'जी चाहता है शादी कर लूँ...'
दोस्त- तो सोचने की क्या बात कर ले।
बुजुर्ग- सोच रहा हूँ कि किसी विधवा से कर लूँ।
दोस्त- विधवा से क्यों कुंवारी से कर लें, विधवा तो वो अपने आप हो जाएगी।