इंटरनेट डेस्क। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 52वां मैच आज बेंगलुरु में खेला जाना है। मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा। वैसे चेन्नई की टीम प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है और उनके पास खोने को अब कुछ नहीं बचा है। ऐसे में उनकी नजरें दूसरी टीमों के समीकरण को खराब करने पर होगी।
इसका सबसे पहला शिकार आरसीबी बन सकती है। वहीं मेजबान टीम की नजरें इस मैच को जीतकर प्लेऑफ की ओर एक और कदम बढ़ाने पर होगी। आरसीबी के खाते में फिलहाल 14 अंक है और टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है।
बात हेड टू हेड की करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत आईपीएल के इतिहास में 34 बार हुई है जिसमें 21 मैच जीतकर सीएसके ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। 2022 से आरसीबी ने कड़ी टक्कर दी है। दोनों टीमों ने इस दौरान 6 में से 3-3 मैच जीते हैं।
PC- tribuneindia.com