IPL 2025: राशिद खान का चमत्कारी कैच, उल्टा दौड़ते हुए गिरकर भी नहीं छोड़ी गेंद, ट्रैविस हेड का किया शिकार
rajasthandesk May 03, 2025 03:15 PM

IPL 2025 के अहम मुकाबले में गुजरात टाइटंस के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान ने ऐसा शानदार कैच लपका कि दर्शक दंग रह गए। शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेले गए मुकाबले में राशिद ने ट्रैविस हेड का एक हैरतअंगेज कैच पकड़कर मैच का रुख ही बदल दिया।

SRH की हार, राशिद के कैच ने तोड़ी शुरुआती साझेदारी

इस मुकाबले में SRH के लिए प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए जीत जरूरी थी, लेकिन टीम को 38 रन से हार झेलनी पड़ी। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 224 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें शुभमन गिल (76 रन), जोस बटलर (64 रन) और साई सुदर्शन (48 रन) की अहम भूमिका रही।

जवाब में उतरी हैदराबाद की शुरुआत तेज रही। ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। लेकिन पांचवें ओवर में राशिद खान ने मैदान पर अपनी चपलता का ऐसा उदाहरण पेश किया जो देखने लायक था।

कैच जिसने सबको चौंका दिया

प्रसिद्ध कृष्णा की शॉर्ट गेंद पर ट्रैविस हेड ने मिडविकेट के ऊपर शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले के ऊपरी किनारे से लगकर काफी ऊंची चली गई। ऐसा लग रहा था कि गेंद डीप मिडविकेट और डीप स्क्वायर लेग के बीच खाली जगह में गिरेगी, लेकिन वहां तैनात राशिद खान ने चमत्कार कर दिया।

राशिद ने पीछे की ओर दौड़ते हुए, स्लाइड करते हुए गिरकर कैच लपक लिया। आखिरी समय में उन्होंने पूरी डाइव लगाई और जमीन से कुछ इंच ऊपर गेंद को पकड़ लिया। यह कैच मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।

SRH की पारी लड़खड़ाई

हेड के आउट होने के बाद SRH की पारी बिखर गई। अभिषेक शर्मा ने जरूर 74 रन बनाए, लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला और पूरी टीम 186 रन पर ऑलआउट हो गई।

राशिद खान का यह कैच इस सीजन के सबसे शानदार कैचों में से एक माना जा रहा है। ऐसे फील्डिंग प्रयास ही किसी भी मैच की दिशा और परिणाम को तय कर देते हैं।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.