IPL 2025: साई सुदर्शन के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड, कर डाला ये बड़ा कारनामा
Shiv May 03, 2025 03:15 PM

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 के 51वें मैच में गुजरात टाइटंस के ओपनर साई सुदर्शन ने 23 गेंद पर 48 रन की पारी खेली, इस पारी के साथ ही उन्होंने अपने नाम एक रिकॉर्ड भी कर लिया। अपनी आतिशी पारी के दौरान साई सुदर्शन ने टी-20 में 2000 रन पूरे किए और साथ ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफलता हासिल की।

साई सुदर्शन टी-20 क्रिकेट के इतिहास में बिना 0 पर आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। साई सुदर्शन ने अबतक टी-20 में बिना 0 पर आउट हुए कुल 2016 रन बनाने में सफलता हासिल कर ली है। 

इसके साथ -साथ साई सुदर्शन टी-20 में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। सुदर्शन ने 54 पारी में इस खास मुकाम को हासिल करने में सफलता हासिल की। ऐसा कर सुदर्शन ने सचिन और ब्रैड हॉज जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।

PC-espncricinfo.com

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.