नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस ने अच्छू को पकड़ने के लिए 12 टीमें गठित की थीं और उस पर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। उन्होंने बताया कि पुलिस को आरोपी के ठिकाने के बारे में सूचना मिली और जब उन्होंने उसे पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी ने कोटर पुलिस थाने के प्रभारी दिलीप मिश्रा पर गोली चला दी। मिश्रा बुलेटप्रूफ जैकेट पहने हुए थे।ALSO READ:
अधिकारी ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में चलाई गई गोली आरोपी के पैर में लग गई जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अच्छू के खिलाफ 4 मामले दर्ज हैं।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta