मोदी-शाह मुझे बम दें, पाकिस्तान में मचा दूंगा तबाही, कर्नाटक के वक्फ और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने मांगी इजाजत
Webdunia Hindi May 04, 2025 12:42 AM

Karnataka Minister News: कर्नाटक सरकार के मंत्री जमीर अहमद खान ने कहा कि वह देश के लिए पाकिस्तान के खिलाफ आत्मघाती हमलावर के रूप में युद्ध लड़ने को तैयार हैं। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया नीत सरकार में आवास, वक्फ और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री खान ने दावा किया कि अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उन्हें आत्मघाती बम दें, तो वह उसे अपने शरीर पर बांधकर लड़ने के लिए पाकिस्तान चले जाएंगे।

ALSO READ:

खान ने शुक्रवार को कहा कि मैंने यह कई बार कहा है- हम भारतीय और हिंदुस्तानी हैं। हमारा पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं है। हम (पाकिस्तान के खिलाफ) युद्ध करने के लिए तैयार हैं। एक मंत्री के तौर पर, अगर मुझे युद्ध करने के लिए भेजा जाता है तो मैं जाने के लिए तैयार हूं। मैं जाऊंगा और देश के लिए लड़ूंगा। चलिए चलते हैं।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया, ‘‘अगर जरूरत पड़ी तो मैं आत्मघाती हमलावर बनकर वहां जाऊंगा। मैं यह मजाक या जोश में नहीं कह रहा हूं। अगर देश को मेरी जरूरत है तो नरेन्द्र मोदी और अमित शाह मुझे एक आत्मघाती बम दे दें- मैं अल्लाह की कसम खाता हूं, मैं इसे बांधकर पाकिस्तान चला जाऊंगा।’’

प्रहलाद जोशी ने बताया बचकाना

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने खान के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे ‘बचकाना’ करार दिया। उन्होंने कहा कि सेना पर विश्वास रखें और चुप रहें - यही काफी है। आपको भाषण देने या वहां जाने की जरूरत नहीं है। हमारे सैनिकों और खुफिया एजेंसियों पर विश्वास रखें और चुप रहें। यह देश के लिए आपकी सबसे बड़ी सेवा होगी।’’

ALSO READ:

जोशी ने कहा कि यह सुनिश्चित करना कि इस तरह के बयानों से हमारे सैनिकों का मनोबल कम न हो, जमीर की सबसे बड़ी सेवा होगी। जमीर और उनकी पार्टी को बहुत-बहुत साधुवाद होगा, अगर वे चुप रहें।’’ Edited by: Sudhir Sharma

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.