IPL 2025: शेफर्ड के तूफानी 53 रन, कोहली का धमाल और लुंगी एनगिडी की वापसी से RCB ने चेन्नई को अंतिम ओवर में 2 रन से हराया
CricketnMore-Hindi May 04, 2025 06:42 AM

CSK vs RCB Match Highlights: धमाकेदार बल्लेबाज़ी और आखिरी ओवर के रोमांच के बीच RCB ने IPL 2025 के 52वें मुकाबले में CSK को 2 रन से हरा दिया। पहले विराट कोहली(Virat Kohli) ने 62 रन ठोके, फिर रोमारियो शेफर्ड( Romario Shepherd) ने 14 गेंदों में 53* रन की विस्फोटक पारी खेली। जवाब में आयुष म्हात्रे( Ayush Mhatre) और रवींद्र जडेजा(Ravindra Jadeja) ने शानदार संघर्ष किया, लेकिन लुंगी एनगिडी(Lungi Ngid) की वापसी और यश दयाल(Yash Dayal) के सधे हुए आखिरी ओवर ने RCB को जीत दिला दी। मैच की शुरुआत विराट कोहली और जैकब बेथेल की धमाकेदार बल्लेबाज़ी से हुई। दोनों ने पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 70 रन जोड़े। कोहली ने 33 गेंदों में 62 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल थे। वहीं बेथेल ने 33 गेंदों पर 55 रन जड़ दिए। मिडल ऑर्डर में रजत पाटीदार और जितेश शर्मा जल्दी आउट हो गए लेकिन अंत में रोमारियो शेफर्ड ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाज़ी करते हुए महज 14 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाए। शेफर्ड ने 19वें ओवर में खलील अहमद के खिलाफ एक ओवर में 33 रन बटोरे और इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी जड़ी। चेन्नई के लिए पथिराना ने 3 विकेट लिए बहीं नूर अहमद और सैम करन ने भी 1-1 विकेट लिया। लेकिन खलील अहमद ने 3 ओवर में 65 रन देकर टीम को भारी नुकसान पहुंचाया। 214 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पावरप्ले में ही शेख रशीद (14) और सैम करन (5) आउट हो गए। लेकिन इसके बाद आयुष म्हात्रे और रवींद्र जडेजा ने टीम को संभाला। आयुष म्हात्रे ने 25 गेंदों में फिफ्टी पूरी की और कुल 94 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा ने 45 गेंदों में नाबाद 77 रन की पारी खेली। दोनों के बीच 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई। 16वें ओवर में दोनों को जीवनदान मिले, लेकिन RCB ने 17वें ओवर में लुंगी एनगिडी के दम पर मैच में वापसी की। उन्होंने आयुष और ब्रेविस को लगातार गेंदों पर आउट किया। आखिरी ओवर में चेन्नई को 15 रन की जरूरत थी लेकिन यश दयाल ने सटीक गेंदबाज़ी कर धोनी (12 रन) को भी आउट किया और टीम को जीत दिलाई। बेंगलुरु के लिए लुंगी एनगिडी ने 3 विकेट झटके बहीं यश दयाल और क्रुणाल पंड्या को भी 1-1 विकेट मिला। इस जीत के साथ बेंगलुरु के अब 16 अंक हो गए हैं और वह तीसरे स्थान से सीधे पहले स्थान पर पहुंच गया है। वहीं चेन्नई को सीजन की 9वीं हार झेलनी पड़ी और वह अंतिम पायदान पर ही बनी हुई है।