रेवेन्यू गिरा, प्रॉफिट घटा.. फिर भी इस कंपनी के इन्वेस्टर्स खुश! ऐसा क्या कर दिया इसने? जानें
et May 04, 2025 12:42 PM
नई दिल्ली: भले ही बीते शनिवार को भारतीय स्टॉक मार्केट बंद था लेकिन कॉरपोरेट एक्शन के तहत बाजार की कई सारी दिग्गज कंपनियां एक्टिव थी। इन्हीं में एक कंपनी सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विस लिमिटेड अर्थात सीडीएसएल भी थी। जिसने बीते शनिवार को अपने इन्वेस्टर के लिए एक बड़ा अनाउंसमेंट (घोषणा) किया है। जिसे सुनकर के सीडीएसएल कंपनी के इन्वेस्टर्स के चेहरे पर खुशी आ गई है। सीडीएसएल डिविडेंडदरअसल, सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विस लिमिटेड अर्थात सीडीएसएल ने अपने इन्वेस्टर के लिए फाइनेंशियल ईयर 2024–25 के लिए हर एक शेयर पर 12.50 रुपए का डिविडेंड का ऐलान किया है। इस खबर के बाद से कंपनी के इन्वेस्टर्स में खुशी का माहौल है। कंपनी ने जानकारी दी की इस डिविडेंड को आने वाले 27 अगस्त के एनुअल जनरल मीटिंग में शेयरहोल्डर से अप्रूवल के लिए पेश किया जाएगा। एक्स डेंट, रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट की जानकारी नहीं ध्यान रहे अभी सीडीएसएल कंपनी के डिविडेंड के संबंध में किसी भी प्रकार की एक्स डेंट, रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट की जानकारी बाहर नहीं आई है। सीडीएसएल मार्च क्वार्टर रिजल्टसीडीएसएल कंपनी ने शनिवार के दिन फाइनेंशियल ईयर 2025 का मार्च क्वार्टर रिपोर्ट भी जारी किया है। इसके कुछ प्रमुख आंकड़े इस प्रकार हैं। प्रॉफिट घटा– मार्च क्वार्टर में सीडीएसएल कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स सालाना आधार पर 22 फ़ीसदी से गिरकर के 100.39 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है। रेवेन्यू गिरा– सीडीएसएल कंपनी का मार्च क्वार्टर के दौरान रेवेन्यू सालाना आधार पर 6 फ़ीसदी से गिरकर के 224 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। कुल खर्च बढ़ा– मार्च क्वार्टर के दौरान सीडीएसएल कंपनी का कुल खर्च सालाना आधार पर बढ़कर के 129 करोड़ रुपए के लेवल पर चला गया है। सेगमेंट परफॉर्मेंस– डिपॉजिटरी एक्टिविटी रेवेन्यू सेगमेंट मार्च क्वार्टर के गिर करके 181.53 करोड़ रुपए लेवल पर रिपोर्ट हुआ है। वहीं डाटा एंट्री और स्टोरेज रेवेन्यू गिर करके 42 करोड़ रुपए एक लेवल पर आ गया है। सीडीएसएल शेयरसीडीएसएल कंपनी प्रमुख तौर पर फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में डिपॉजिटरी से जुड़े हुए व्यवसाय में शामिल है। कंपनी का कुल मार्केट कैप 27759 करोड़ रुपए का है। कंपनी के शेयर ने पिछले 1 साल में 27 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 1 महीने में शेयर के भाव में 8 फ़ीसदी की तेजी रिपोर्ट हुई है। शुक्रवार के दिन सीडीएसएल शेयर 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 1328 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है। (ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.