हिसार : मस्जिद में राड़ लेकर घुसा युवक,इमाम को राम राम बोलकर भागा
Udaipur Kiran Hindi May 05, 2025 04:42 AM

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की जांच, एसपी व पुलिस बोली युवक की दिमागी हालत

ठीक नहीं

हिसार, 4 मई . जिले के कस्बा हांसी की दयाल सिंह कॉलोनी स्थित मस्जिद

में एक युवक रॉड़ लेकर घुस गया. सीसीटीवी के अनुसार उसने पूरी मस्जिद का मुआयना किया

लेकिन जैसे ही अंदर इमाम को देखा तो डर गया और भागने लगा. भागने से पहले वह इमाम से

राम-राम बोलकर गया. युवक के राड़ लेकर घुसने की घटना मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे

में कैद हो गई. पुलिस को सूचना दे दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही लेकिन पुलिस

का यह भी कहना है कि युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है.

मस्जिद के इमाम का कहना है कि युवक उनसे कह रहा था कि वह मस्जिद में देखने

आया है कि कोई जाग रहा है या नहीं. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई है. इस पर पुलिस का

कहना है कि युवक की दिमागी हालत ठीक नहीं है. शिकायत मिलने के बाद उसे समझा दिया गया

है.

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार युवक पहले गेट के नीचे से झांका, इसके बाद दरवाजा

खोलकर अंदर घुस आया, वह सीढ़ियों से ऊपर जाने लगा. हालांकि, ऊपर पहुंच नहीं पाया, उससे

पहले ही उसे लौटना पड़ा. इमाम को देखकर युवक सीढ़ियों से लौट आया और इमाम को राम-राम

बोला.

इमाम मोहम्मद तस्लीम ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब पौने पांच बजे वह नींद

से जागे. जब वह कमरे से बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि सीढ़ियों से उतरकर एक युवक जा

रहा है.

युवक के हाथ में रॉड थी, सिर पर अंगोछा लपेटा हुआ था. इमाम के अनुसार, युवक

के हाथ में लोहे की रॉड थी. वह सीढ़ियों से उतरकर रुक गया. उसने सिर पर अंगोछा लपेटा

हुआ था. नीचे सीढ़ियों के पास खड़े रहकर उसने हाथ हिलाया और राम-राम कहा. इसके बाद वह

कहने लगा कि वह मस्जिद में देखने आया था कि कोई जाग रहा है या नहीं. इस घटना के बाद मस्जिद के इमाम ने पुलिस को शिकायत दी है. शिकायत मिलने के

बाद सिसाय पुल चौकी से एक टीम मस्जिद में जांच करने के लिए पहुंची. इमाम ने पुलिस को

बताया कि वह युवक शायद मस्जिद में चोरी की मंशा से घुसा होगा. इसलिए, फौरन भाग गया.

इस बारे में हांसी पुलिस एसपी यशवर्धन का कहना है कि मामले में मुस्लिम समाज

की ओर से शिकायत मिलते ही केस की जांच की गई. युवक मस्जिद के पास ही रहता है. उसका

दिमागी संतुलन ठीक नहीं है.

/ राजेश्वर

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.