रामदेवरा स्थित लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि पर नई व्यवस्था लागू की गई है। समाधि समिति ने छोटे घोड़े, छोटे झंडे, छोटी चादर और अगरबत्ती चढ़ाने पर रोक लगा दी है। समाधि परिसर में बढ़ती गंदगी और प्रसाद सामग्री के अव्यवस्थित निपटान को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
समिति ने प्रसाद की दुकानों पर इन वस्तुओं की बिक्री पर भी रोक लगा दी है। अब समाधि पर केवल मिश्री, मखाना, पेड़ा, मावा, लड्डू, सूखा नारियल और सूखे मेवे ही चढ़ाए जा सकेंगे। पहले दुकानदार अधिक बिक्री के लिए श्रद्धालुओं को मनमाने तरीके से अतिरिक्त सामान बेचते थे। श्रद्धालु इन वस्तुओं को कतारों के पास फेंक देते थे। इससे समिति को हर साल सफाई व्यवस्था पर लाखों रुपए खर्च करने पड़ते थे। समिति ने इस समस्या के समाधान के लिए पुलिस प्रशासन से लिखित अपील की है। समाधि परिसर में जगह-जगह साइन बोर्ड लगाए गए हैं। प्रतिबंधित पूजन सामग्री की जानकारी माइक से भी दी जा रही है।
हालांकि, कुछ दुकानदार अभी भी प्रतिबंधित सामान बेच रहे हैं। श्रद्धालु इन्हें खरीदकर मंदिर पहुंचते हैं, जहां सुरक्षाकर्मी इन्हें वापस भेज देते हैं। पोकरण डिप्टी भवानी सिंह ने दुकानदारों से प्रतिबंधित सामान नहीं बेचने की अपील की है। फिर भी कुछ दुकानदार श्रद्धालुओं को गुमराह कर ये सामान बेच रहे हैं।