उज्जैन महाकाल मंदिर परिसर में भीषण आग, इस वजह से लगी आग, पूरा परिसर धुआं धुआं
Webdunia Hindi May 05, 2025 08:42 PM

उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में सोमवार को भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह आग शंख द्वार पर लगी। यही वो द्वार है जहां से वीवीआईपी और प्रोटोकॉल दर्शन के लिए भक्त जाते हैं। आग की घटना के बाद यहां अफरा तफरी मच गई। प्रशासन सक्ते में आ गया। इसके बाद आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया। यहां मौजूद भक्तों को सुरक्षित स्थान की तरफ जाने के निर्देश दिए गए।
क्यों लगी आग : बता दें कि महाकाल उज्जैल 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। श्री महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार सुबह शंख द्वार के ऊपर रखी बैटरियों में अचानक आग लग गई, जो देखते ही देखते फैलने लगी। आग से धुआं उठता देख वहां मौजूद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, तत्काल ही आग पर काबू पा लिया गया। मामले में मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि शंख द्वार के ऊपर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बैटरियां रखी हैं, जिसमें गर्मी के चलते आग गई थी। आग पर काबू पा लिया है। किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
Edited By: Navin Rangiyal