तेजी से बालों को लम्बा करने के लिए लगाएं इन चीजों को
sabkuchgyan May 05, 2025 11:25 PM

News Update :- जैसे उम्र बढ़ती हैं वैसे-वैसे शरीरी के साथ बाल भी कमजोर लग जाते हैं। उम्र बढ़ने के साथ ही बालों की कई समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं। जैसा बालों का झड़ना, बालों का सफेद होना, दो मुंहे बाल, रूखे और बेजान बाल, डैंड्रफ आदि। इस समस्या से बचने के लिए आयुर्वेद कई रामबाण नुस्खे बताए गए हैं तो आइए जानते।

1. बालों का कमजोर होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे शरीर में विटामिन और प्रोटीन की कमी का होना जेनेटिक रीजन आदि। बालों को मजबूत करने के साथ ही बालों को तेजी से बढाने के लिए प्याज का रस निकालकर बालों की जड़ो में लगाएं और सूखने के एक से दो घण्टे बाद बाल धो लें। इससे कुछ ही दिनों में बाल लंबे, मजबू और काले होंगे।

2. आंवला, अरीठा और शिकाकाई पाउडर को रातभर पानी में भिगों कर बालों में लगाए और धूप में बैठ जाएं। सूखने के बाद गुनगुने पानी से बाल धोएं। इससे बाल शीघ्र ही मजबूत, काले और लंबे होंगे।

3. दही या छाछ से दिन में दो बार बालों की जड़ो में मालिस करें। इससे बाल शीघ्र ही लंबे होने के साथ काले,घने और मजबूत होंगे।

4. बादाम और सरसों के तेल को मिक्स करके रात को सोते समय बालों में मालिस करें और सुबह बाल धो लें। इससे बाल शीघ्र ही लंबे और काले होंगे।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.