घुटनों का दर्द एक आम समस्या है, जो बढ़ती उम्र, ज्यादा वजन, चोट या आर्थराइटिस जैसी बीमारियों की वजह से हो सकती है. डॉ अखिलेश यादव (एसोसिएट डायरेक्टर – ऑर्थोपेडिक और जॉइंट रिप्लेसमेंट, मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल वैशाली) ने बताया कि जब दर्द इतना बढ़ जाए कि दवाएं, एक्सरसाइज और फिजियोथेरेपी से भी आराम न मिले, तब घुटना ट्रांसप्लांट कराने की सलाह देते हैं. यह एक सर्जरी होती है जिसमें खराब घुटने को हटाकर उसकी जगह आर्टिफिशियल घुटना लगाया जाता है.
किन लोगों को जरूरत पड़ सकती है घुटना ट्रांसप्लांट की?
लक्षण-
अगर घुटनों का दर्द लंबे समय से बना हुआ है और आपकी जिंदगी पर असर डाल रहा है, तो डॉक्टर से जरूर सलाह लें. एक्स-रे, एमआरआई और अन्य जांचों से पता लगाए कि ट्रांसप्लांट की जरूरत है या नहीं.
घुटना ट्रांसप्लांट के फायदे
घुटना ट्रांसप्लांट एक सुरक्षित और असरदार सर्जरी है, जो सही समय पर करवा लेने से जीवन फिर से सामान्य हो सकता है. अगर यह लक्षण आपको नजर आ रहे हैं, तो इसे नजरअंदाज न करें और आज ही डॉक्टर से जांच करवाएं.