UNSC Session: पहलगाम हमले पर संयुक्त राष्ट्र में भी पाकिस्तान की जमकर खिंचाई, पूछे गए कड़े सवाल
sabkuchgyan May 06, 2025 01:32 PM

UNSC Session: पहलगाम हमले पर संयुक्त राष्ट्र में भी पाकिस्तान की जमकर खिंचाई, पूछे गए कड़े सवाल

  • ‘झूठे झंडे’ की कहानी को स्वीकार करने से सुरक्षा  परिषद का इनकार
  • क्या लश्कर के पहलगाम हमले में संलिप्त होने की संभावना है: UNSC

Pakistan Criticized in UN, (News), संयुक्त राष्ट्र: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में भी पाकितस्तान खिंचाई हुई। 15 देशों की सुरक्षा परिषद ने सोमवार दोपहर को (भारतीय समयानुसार देर रात एक बजे) अनौपचारिक बंद दरवाजे के सत्र में एक अहम बैठक की।

बातचीत से मसले का हल निकालने का आग्रह

सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान ने ही परमाणु-सशस्त्र पड़ोसियों के बीच स्थिति पर ‘बंद दरवाजे के परामर्श’ का अनुरोध किया था। बैठक में यूएनएससी के सदस्यों ने पाकिस्तान पर कई सवाल उठाए। सदस्य देशों के राजदूतों ने दोनों देशों से बातचीत से मसले का हल निकालने का आग्रह किया। साथ ही दोनों पक्षों को संयम बरतने की सलाह भी दी।

पाकिस्तान की अपील पर आयोजित की गई बैठक

पाकिस्तान की अपील पर यूएनएससी में बैठक तो आयोजित की गई, मगर बैठक में क्या हुआ, संयुक्त राष्ट्र निकाय द्वारा, अब तक इस संबंध में कोई बयान दिया गया है। 15 सदस्य देशों में से किसी देश ने भी करीब डेढ़ घंटे चली बैठक में हुए विचार-विमर्श को लेकर फिलहाल कोई बयान नहीं दिया है। इससे साफ ही पड़ोसी मुल्क का बैठक का मंसूबा भी कामयाब नहीं हुआ है।

पाकिस्तान ने शराफत का ढोंग किया, मंसूबा नाकामयाब

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने हमेशा की तरह शराफत का ढोंग किया, पर सुरक्षा परिषद ने इसे कोई महत्व नहीं दिया। सूत्रों के अनुसार सदस्य देशों ने पाकिस्तानी पक्ष द्वारा लगाए गए ‘झूठे झंडे’ की कहानी को स्वीकार करने से इनकार कर दिया और पूछा कि क्या पाकिस्तान के साथ गहरे संबंध रखने वाले प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के इस पहलगाम हमले में संलिप्त होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: Ceasefire Violations: पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर फिर की गोलीबारी, सेना ने दिया जवाब

  • टैग

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.