22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में लेफ्टिनेंट नरवाल की आंतकियों ने गोली मारकर की थी हत्या
Karnal News (News) करनाल: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को करनाल पहुंचे। यहां पर राहुल गांधी ने नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिजनों से मुलाकात की। राहुल गांधी ने इस दौरान विनय नरवाल के परिजनों से अकेले में बात की। इस दौरान राहुल गांधी के साथ रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान भी मौजूद रहे।
राहुल गांधी विनय नरवाल के घर पर करीब डेढ़ घंटा तक रूके। इसके बाद वह यहां से चले गए। लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। आतंकियों ने पत्नी हिमांशी के सामने विनय नरवाल को 3 गोलियां मारी थीं।
ये भी पढ़ें : पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख रुपए और सरकारी नौकरी देंगी हरियाणा सरकार