Joke 1:
मालकिन (अपनी नौकरानी से)- तुम तीन दिन से…
काम पर नहीं आई और बताया तक नहीं..?
नौकरानी- मैडम जी मैंने तो फेसबुक is Status अपडेट कर दिया था…
Going to गांव for three days…!
साहिब ने तो कमेंट भी किया था….
“मिस यू गुलाबो”
Joke 2:
पप्पू अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर
हॉस्पिटल गया और नर्स ने बोला-
अगर लड़का हुआ तो कहना टमाटर हुआ है…
और लड़की हुई तो कहना प्याज हुई है….!
संयोग से लड़का-लड़की दोनों जुड़वा हो जाते हैं….
और नर्स कंफ्यूज में बाहर आई और बोली-
सर बधाई हो आपके घर सलाद हुआ है…!!
Joke 3:
टीचर ने दूसरी कक्षा के एक बच्चे से कहा-
मैने कल तुम्हें जो हिंन्दी मे Lesson पढाया था, उसे सुनाओ…?
बच्चों ने कहा- टीचर आता नही है…!
इस पर टीचर ने कहा- नही आता तो ऐसा करो जो आता है वही सुनाओ….?
बच्चे ने कहा- मुझे तो गाना आता है वही सुना दूँ….??
Joke 4:
ग्राहक ने ग्रामीण सब्ज़ी वाले से पूछा-
“भैया पिछले कुछ समय से आलुओं का स्वाद काफ़ी बदल गया है, इसका क्या कारण है ?
सब्ज़ी वाला बोला –
“बाबूजी कारण वो ही है.. *नरेंद्र मोदी* ”
ग्राहक ने हैरानी से पूछा-
“क्यों भाई आलूओं का स्वाद बदलने में बेचारे नरेन्द्र मोदी जी का क्या योगदान है ?”
भोले भाले ग्रामीण ने बड़ी मासूमियत से जवाब दिया-
“बाबूजी जब से मोदी ने खेतों में शौच पर रोक लगा दी है आलूओं का स्वाद ही बदल गया है ”
Joke 5:
पत्नी ने बड़े ही प्यार भरे अन्दाज में अपने पति से
कहा : डियर, हम हर जन्म में एक-दूसरे से मिलते रहेंगे
यूं ही हर जन्म म हम एक दूजे को प्यार करते रहेंगे।
पति ने लम्बी सांस छोडते हुए कहा : बो तो ठीक
कहती हो, लेकिन तुम इस जन्म में पीछा छोड़ोगी, तब ही अगले जन्म में मिल सकोगी।