धर्मशाला की सड़कों पर स्पॉट हुए कप्तान श्रेयस अय्यर, साथी खिलाड़ी भी थे साथ में मौजूद
CricTracker Hindi May 06, 2025 09:42 PM
(Image Credit- Instagram)

में पंजाब किंग्स ने गजब का खेल दिखाया है, जिसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर सहित टीम के सभी खिलाड़ियों की जमकर तारीफ हो रही है। दूसरी ओर श्रेयस भी अभी काफी Chill मूड में है, इस बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इस समय फैन्स के बीच।

एक नजर डालते हैं कप्तान श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन पर

एक ओर टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है, तो दूसरी ओर कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला भी जमकर चल रहा है। जहां अय्यर इस सीजन अभी तक 11 मैच खेल चुके हैं, ऐसे में उन्होंने 405 रन बना लिए हैं और साथ ही चार अर्धशतक भी लगा दिए हैं। दूसरी ओर श्रेयस अय्यर एक अलग ही आत्मविश्वास के साथ मैदान पर खेलने आते हैं और ये फैन्स को काफी पसंद आता है। वैसे अभी तक पंजाब टीम ने 11 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 7 में जीत और तीन में हार मिली है तो एक मैच रद्द हुआ है।

धर्मशाला में घूमते हुए स्पॉट हुए पंजाब के कप्तान साहब

*सोशल मीडिया पर पंजाब टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर का एक वीडियो हो रहा है वायरल।
*इस वीडियो में कप्तान अय्यर धर्मशाला में बिना किसी सुरक्षा के घूमते हुए नजर आ रहे हैं।
*साथ ही इस दौरान वो काफी Chill दिख रहे हैं और उनके साथ हैं टीम के बाकी खिलाड़ी भी।
*अय्यर और बाकी के खिलाड़ियों को देख लोग इनके पीछे तस्वीर लेने के लिए दौड़ पड़े थे।

श्रेयस अय्यर का धर्मशाला से ये वीडियो आया है सामने

एक नजर डालते हैं पंजाब टीम के इस वीडियो पर भी

 

View this post on Instagram

 

तीन टीमों का सफर हो गया अब आगे के लिए खत्म

जी हां, IPL 2025 अपने आखिरी चरण की ओर जा रहा है, इस बीच तीन टीमें ऐसी हैं जिनका प्लेऑफ में जाने का सपना टूट गया है। जहां इस लिस्ट में पहला नाम धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई टीम का है, जो अंक तालिका के 10वें स्थान पर मौजूद है। तो दूसरा नाम SRH का है और ये टीम 8वें स्थान पर है, वहीं राजस्थान टीम भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है साथ ही ये टीम 9वें स्थान पर है।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.