दुष्कर्म के विरोध में सड़कों पर उतरा भगवा झंडों के साथ जनाक्रोश
Udaipur Kiran Hindi May 06, 2025 10:42 PM

नैनीताल, 6 मई . नैनीताल में 12 वर्षीय नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म की घटना के विरुद्ध नगर में जनाक्रोश अभी भी बरकरार है. इसी क्रम में मंगलवार को मल्लीताल के पंत पार्क में ‘सनातन चिंतन शिविर’ के नाम से एक आम सभा आहूत की गयी. इस दौरान दुष्कर्म की घटना से क्षुब्ध जनमानस का आक्रोश सड़कों पर फूट पड़ा. सरोवर नगरी में बड़ी संख्या में पहुंचे विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं व स्थानीय जनसमूह ने पीड़िता को न्याय दिलाने, आरोपित को कठोरतम दंड दिए जाने और समाज में बढ़ती विकृत मानसिकता के विरुद्ध आवाज बुलंद करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस प्रशासन के साथ प्रदर्शनकारियों की कई बार तीखी झड़पें भी हुईं.

प्रदर्शन की शुरुआत मंगलवार पूर्वाह्न 11 बजे मल्लीताल पंत पार्क में आयोजित ‘सनातन चिंतन शिविर के नाम पर आयोजित सभा से हुई, जिसमें जिलेभर से पहुंचे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अनेक स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया. सभा में वक्ताओं ने कहा कि यह मात्र एक बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला नहीं, अपितु संपूर्ण समाज और सभ्यता के मूल्यों पर आघात है. सभा में वक्ताओं ने सह-अस्तित्व, सौहार्द और सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए सामूहिक जागरूकता और कड़े कदम उठाने की आवश्यकता जताई. सभा में भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की ने कहा कि 12 वर्षीय मासूम के साथ जो घृणित कृत्य हुआ, वह किसी भी संवेदनशील समाज को झकझोर देने वाला है. उन्होंने ऐसी प्रवृत्तियों पर सख्त कार्रवाई, आरोपित को मृत्युदंड दिए जाने की मांग और न्यायिक प्रक्रिया में शीघ्रता लाने की अपील की.

शहर की सड़कें बनीं प्रदर्शन स्थल, भगवामय नजर आया नगर

सभा के उपरांत दोपहर लगभग एक बजे कार्यकर्ताओं ने पंत पार्क से जुलूस के रूप में नगर भ्रमण शुरू किया. जुलूस मल्लीताल बाजार से होते हुए स्टेट बैंक, गाड़ी पड़ाव, मस्जिद चौक तक पहुंचा. इस दौरान नगर भगवा झंडों के साथ भगवामय नजर आया. पुलिस द्वारा स्टेट बैंक के समीप जुलूस को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन प्रदर्शनकारी अड़े रहे और आगे बढ़ने लगे. पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच धक्कामुक्की की स्थिति भी बनी. लेकिन कभी भी स्थिति नियंत्रण के बाहर नहीं होगी. लोग आक्रोश के बावजूद संयमित भी नजर आये. अंततः प्रशासन ने जुलूस को वापस स्टेट बैंक की ओर मोड़ दिया.

हनुमान चालीसा का पाठ और ज्ञापन सौंपा

विरोध स्वरूप प्रदर्शनकारियों ने स्टेट बैंक के समक्ष बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया. इस बीच अचानक तेज बारिश हुई, जिससे कुछ देर के लिए भीड़ छंट गई. लेकिन बारिश थमते ही पुनः लोग एकत्र होकर धरने पर बैठ गए और अपराह्न तक विरोध-प्रदर्शन जारी रहा. अंततः अपर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर प्रदर्शन समाप्त किया गया.

शहर बना छावनी, यातायात प्रभावित

स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने नगर को छावनी में तब्दील कर दिया था. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा और हल्द्वानी व कालाढूंगी से नैनीताल आने वाले मार्गों पर यातायात नियंत्रित किया गया. प्रदर्शन के कारण नगर में कई घंटे यातायात बाधित रहा, जिससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा. प्रदर्शन के लिये पुलिस ने व्यापक प्रबंध किये गये थे. हल्द्वानी, लालकुआं व भवाली-भीमताल से भी पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को नैनीताल बुलाया गया था. ऐसे में कई बार पुलिस बल प्रदर्शनकारियों से अधिक संख्या में भी नजर आये. इसलिये नगर में भारी पुलिस बल के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी भी सतर्क दिखाई दिए और स्थिति पर पैनी नजर बनाए रखी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है तथा शांति बनाए रखने के प्रयास जारी हैं.

/ डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.