चौबट्टाखाल तहसील दिवस में आई 15 शिकायतें, 04 का निस्तारण
Udaipur Kiran Hindi May 06, 2025 10:42 PM

पौड़ी गढ़वाल, 6 मई . मंगलवार को स्व. ऋषि बल्लभ सुंदरियाल राजकीय महाविद्यालय चौबट्टाखाल में तहसील दिवस का आयोजन किया गया. उप जिलाधिकारी शालिनी मौर्य की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनी गईं. तहसील दिवस में कुल 15 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें 04 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया.

उपजिलाधिकारी ने कहा कि तहसील दिवस में शेष शिकायतों का निस्तारण कर उसकी आख्या रिपोर्ट समयबद्ध रूप से प्रस्तुत करें. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फील्ड में जाकर विकास कार्यों की प्रगति की निगरानी करें और अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें. साथ ही उन्होंने पेयजल संकट वाले क्षेत्रों में टैंकर या अन्य योजनाओं के माध्यम से जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए. उप जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा पेयजल और यूसीसी पंजीकरण की नियमित समीक्षा की जा रही है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कहा जिन नागरिकों ने अब तक यूसीसी पंजीकरण नहीं करवाया है, उनका पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराया जाय.

तहसील दिवस में शिकायतकर्ता प्रदीप रावत ने सार्वजनिक स्थलों पर फैले कूड़े की सफाई हेतु जिला पंचायत से सफाई कर्मियों की तैनाती की मांग की. साथ ही उन्होंने देवराजखाल-रिठाखाल मोटर मार्ग को गड्ढामुक्त करने, झरतोली मार्ग के क्षतिग्रस्त पुश्तों की मरम्मत और देवराजखाल के खराब हैंडपंप को दुरुस्त करने की बात रखी. वहीं हरीश चंद्र ने पोखड़ा क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की. प्रभुराज बड़ाकोटी ने जर्जर विद्युत पोल को ठीक करने व भगवती प्रसाद ने भूमि पर अतिक्रमण का मामला उठाया. इस अवसर पर अन्य ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याएं उप जिलाधिकारी के समक्ष रखीं.

उप जिलाधिकारी ने कहा कि जो शिकायतें तहसील दिवस में दर्ज हुई हैं उनका तत्काल निस्तारण करें, जिससे ग्रामीणों को उसका लाभ समय पर मिल सके. उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्रीय अधिकारी अपने ही स्तर से समस्याओं का समाधान करें. जिससे क्षेत्रीय लोगों को मुख्यालय या तहसीलों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. तहसील दिवस में एसडीओ वन आयशा बिष्ट, अधिशासी अभियंता रीना नेगी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित सिंह, खंड विकास अधिकारी एकेश्वर नरेश चंद्र सुयाल, पोखड़ा सूर्य प्रकाश शाह, उप खंड शिक्षा अधिकारी मनोज जोशी, नायब तहसीलदार बेलम सिंह भंडारी, थाना प्रभारी सतपुली मोहन लाल टम्टा, आरके अंकित वर्मा, नायब नाजिर मनीष रावत आदि मौजूद रहे.

/ कर्ण सिंह

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.