National : दूसरे हमले की तैयारी?, Operation Sindoor के बाद सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक – अभी पढ़ें
sabkuchgyan May 07, 2025 06:26 PM

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने जिस जवाबी कार्रवाई का इशारा किया था। वो अब ज़मीन पर उतर चुका है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’(Operation Sindoor) के तहत भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना ने मिलकर पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में मौजूद 9 आतंकी अड्डों को निशाना बनाया। इसी बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

Operation Sindoor के बाद सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। कल यानी की आठ मई को सुबह 11 बजे विपक्षी पार्टी के सभी नेताओं के साथ ये बैठक की जाएगी। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू आदि नेता सरकार की तरफ से बैठक में विपक्ष को ऑपरेशन की पूरी जानकारी देंगे।

बैठक का मकसद सिर्फ जानकारी साझा करना नहीं है। बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर भविष्य की रणनीति पर साझा सहमति बनाना भी है। सरकार चाहती है कि देश की सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दे पर सभी राजनीतिक दल एकजुट होकर आगे बढ़ें।

सोशल मीडिया पर पोस्ट कर शेयर की जानकारी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया, “सरकार ने 8 मई, 2025 को सुबह 11 बजे नई दिल्ली में संसद पुस्तकालय भवन संसद परिसर में समिति कक्ष: जी-074 में सर्वदलीय नेताओं की बैठक बुलाई है।”

ऑपरेशन सिंदूर में कहा-कहां हुए हवाई हमलें

बता दें कि भारतीय वायुसेना ने सोमवार देर रात Operation Sindoor शुरू किया। जिसमें पाकिस्तान के भीतर 4 और PoK में 5 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया। अहमदपुर ईस्ट में जैश-ए-मोहम्मद के बड़े अड्डे सुभान मस्जिद के पास एक के बाद एक चार हमले किए गए।

इसी तरह मुजफ्फराबाद की बिलाल मस्जिद, सियालकोट, मुरीदके, कोटकी लोहारा और कोटली जैसे इलाकों में भी भारत के हथियार बरसे। भारत की इस कार्रवाई में लोइटरिंग म्यूनिशन जैसे अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल हुआ। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने खुद माना कि भारत की तरफ से 24 हमले किए गए।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.