News Update (हेल्थ कार्नर ) :- पपीता सिर्फ पाचर क्रिया को ठीक रने वाला ही नहीं बल्कि इससे जुड़े कइ्र ऐसे घरेलु नुस्खे भी हैं जो बॉडी को फिट रखने समेत चेहरे की रंगत को भी निखार सकता है। हम आपको बता रहे हैं पपीता के ऐसे ही घरेलू उपाय जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
— पपीते खाने से दमकती हुई त्वचा के साथ ही रंग भी निखरता है।
— एक महीने तक दिनभर में करीब 2 कटोरी पपीता खाने से वजन कम होगा। क्योंकि पपीते में पपाइन एंजाइम होता है जिससे खाना जल्दी पचकर मेटाबॉलिज्म सुधरता है। इससे वजन कम होगा और छरहरी काया बनेगी।
— पपीता को चेहरे पर लगाने से रोम छिद्र खुल जाते हैं जिससे चेहरे की सफाई अच्छी तरह होकर उस पर निखार आता है।
— पपीते का गूदा चेहरे पर लगाने से कील—मुंहासे दूर होते हैं।
— चेहरे की त्वचा को मुलायम बनाने के लिए पपीते के गुदे को हल्के हाथ से चेहरे पर लगाएं।