कर्नाटक में हुई मॉक ड्रिल, तटवर्ती जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
Udaipur Kiran Hindi May 08, 2025 05:42 AM

बेंगलुरू, 7 मई | केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर बेंगलुरू सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में मॉक ड्रिल आयोजित किए गए. बेंगलुरू में 35 स्थानों पर सायरन बजाकर जागरूकता अभियान चलाया गया. इसकी शुरूआत हलसूरु झील में नौका विहार बचाव अभियान चलाकर की गई. इसके अलावा अग्निशमन विभाग कार्यालय परिसर सहित विभिन्न स्थानों पर भी मॉक ड्रिल की गई. विभिन्न स्थानों पर ध्वनि के माध्यम से चेतावनी देने के लिए सायरन भी बजाया गया. अधिकारियों ने आम जनता को जागरूक करते हुए कहा कि वे इस तरह की आवाज से घबराएं नहीं.

कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. तटरक्षक अधिकारियों ने मंगलुरु के बंदरगाह क्षेत्र में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. मछुआरों के रिकार्ड की जांच की जा रही है. संदिग्ध नौकाओं पर निगरानी रखी जा रही है. तटरक्षक बल और पुलिस के जवान उत्तर कन्नड़ जिला सहित तटीय क्षेत्रों में 24 घंटे गश्त कर रहे हैं. संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट के बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सुरक्षाकर्मी कारवार के निकट समुद्र में लगातार गश्त कर रहे हैं.

—————

/ राकेश महादेवप्पा

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.